फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इसके अलावा 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे का भी कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. सभी के लिए उनके निधन की खबर को सच मानना काफी मुश्किल हो रहा है. नितेश ने कई शोज और फिल्मों में काम किया था.
जब सलमान खान ने बच्चे के लिए कराया बोन मैरो टेस्ट, सुनील शेट्टी ने बताया किस्सा
सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के उन गिने-चुने लोगों में से हैं, जो सलमान खान को बेहद करीब से जानते हैं और उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. सलमान के इतने करीब होने के कारण, सुनील शेट्टी दुनिया को ये बताने का एक मौका नहीं छोड़ते कि वो कितने विनम्र हैं.
Vaibhavi Upadhyaya Died: मशहूर TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत, खाई में गिरी गाड़ी
पॉपुलर सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब नहीं रहीं. एक्ट्रेस की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
TV एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, 50 फुट गहरी खाई में कैसे गिरी वैभवी उपाध्याय की गाड़ी? दिल दहला देंगी तस्वीरें
Sarabhai Vs Sarabhai fame Vaibhavi Upadhyaya died: 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस ने जान गंवा दी. लेकिन एक्ट्रेस की गाड़ी 50 फुट गहरी खाई में कैसे गिरी?
'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत, 51 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं. सभी के लिए उनके निधन की खबर को सच मानना काफी मुश्किल हो रहा है. नितेश ने कई शोज और फिल्मों में काम किया था.
दूसरी डिलीवरी से पहले मुकेश अंबानी की बहू ने लिया गणपति का आशीर्वाद, दिखा सिम्पल लुक
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. डिलीवरी से पहले श्लोका ने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया. श्लोका को बुधवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर देखा गया. उनके साथ पति आकाश, ससुर मुकेश अंबानी और बेटा पृथ्वी नजर आए.