फिल्म रैप में आज देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या बड़ा हुआ. वैशाली ठक्कर के आत्महत्या करने के बाद से ही टीवी जगत में सनसनी फैली हुई थी. एक्ट्रेस का गुनहगार फरार चल रहा था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आदिपुरुष के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने डायरेक्टर ओम कुमार को फरारी गिफ्ट की है. वो आदिपुरुष में ओम के काम से बेहद खुश हैं.
अमिताभ-शाहरुख खान की दिवाली पार्टी हुई कैंसिल! अक्षय का प्लान है कुछ ऐसा
बॉलीवुड हर साल धूमधाम से दिवाली पार्टी मनाता है. खान्स और बच्चन के यहां तो इस त्योहार का सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर होता दिखता है, लेकिन इस बारी कुछ चीजें अलग हैं. खबरें हैं कि इस बार बच्चन परिवार और शाहरुख खान के यहां दिवाली पार्टी नहीं होगी. कोरोना वायरस के चलते उन्होंने इसे न मनाने का सोचा है. वहीं, दूसरी ओर अक्षय कुमार अपने घर पर छोटी सी दिवाली पार्टी जरूर रखने वाले हैं.
दुनिया भर में छाई पाकिस्तान की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', कमाई ने रचा इतिहास
पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फवाद खान और माहिरा खान की मूवी छाई हुई है. वर्ल्डवाइड मार्केट में फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ हो गया है. इसी के साथ मूवी ने इतिहास रच दिया है.
Vaishali Takkar suicide case: वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में गिरफ्तार हुए राहुल नवलानी, कमिश्नर ने किया कन्फर्म
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी राहुल नवलानी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इंदौर से इनकी गिरफ्तारी हुई है. इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने इस बात को फोन पर कन्फर्म किया है.
कार्तिक आर्यन के बाद Adipurush के डायरेक्टर पर मेहरबान हुए भूषण कुमार, गिफ्ट की 4.2 करोड़ की कार
कार्तिक आर्यन के बाद भूषण कुमार के दिलदारी के हकदार कोई हुए हैं, तो वो हैं डायरेक्टर ओम राउत. जी हां टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने ओम राउत को फरारी एफ8 ट्रीबुटो गिफ्ट की है. ये गिफ्ट भूषण ने उन्हें आदिपुरुष के लिए दिया है. क्या आपको पता है इसकी कीमत क्या है?
30 साल पुराने कॉन्सेप्ट को चुराकर बनी वरुण की 'भेड़िया', ट्रेलर देखकर याद आएंगे राहुल रॉय
Bhediya Trailer: वरुण धवन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हॉरर कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन का अलग अंदाज देखने को मिला. ट्रेलर में वरुण धवन कॉमेडी करते-करते लोगों को डराते दिख रहे हैं. 'भेड़िया' के ट्रेलर में कुछ-कुछ 'जुनून' फिल्म की झलक देखने को मिली. आइये ट्रेलर पर थोड़ा विस्तार से चर्चा करते हैं.