फिल्म रैप में आज देखें, वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस एक्शन मोड में आती दिख रही है. वैशाली को परेशान करने वाले राहुल नवलानी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी करने वाली है. इस बात की पुष्टि इंदौर पुलिस कमिश्नर ने की है. वहीं बिग बॉस में धमाल मचा रहे मीटू के आरोपी साजिद खान के लिए उर्फी जावेद ने मोर्चा खोल दिया है. उर्फी ने भी साजिद को शो से रिमूव करने की मांग की है.
Indian Idol 13 से किया गया था बाहर, Rito Riba ने भरी ऊंची उड़ान, रिलीज किया रोमांटिक गाना
Rito Riba Heer Ranjha Song Out: कहते हैं कि रियलिटी शोज लोगों के टैलेंट को पहचानकर उन्हें कामयाबी की उड़ान भरने के लिए मंच देते हैं. रीतो रीबा भी उन्हीं टैलेंटेड लोगों में से एक हैं, जो सिंगिंग की दुनिया में कुछ बड़ा करने का सपना लेकर इंडियन आइडल 13 में आए थे, पर शानदार गायकी के बावजूद भी उन्हें शो से बाहर कर दिया था. लेकिन कहते हैं ना कि अगर हुनर हो तो फिर कोई आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता. रीतो रीबा ने ये सच कर दिखाया है.
'बिग बॉस' में साजिद खान, उर्फी जावेद को नहीं बर्दाश्त, बोलीं- बाहर निकालो
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में फिल्ममेकर साजिद खान बतौर कंटेस्टेंट बने नजर आ रहे हैं. गेम भी ठीक-ठाक खेल ही रहे हैं. हालांकि, साजिद खान की किसी दूसरे कंटेस्टेंट से ज्यादा बहसबाजी या फिर लड़ाई-झगड़े होते दिखते नहीं हैं, फिर भी जब हर रात एपिसोड आता है तो साजिद खान को कुछ तो स्क्रीन टाइम मिलता ही है. मिले भी क्यों न साजिद खान नाम इतना बड़ा है.
'शिल्पा शेट्टी की वजह से फेमस हो, तुम्हें कोई नहीं जानता', यूजर के ट्वीट पर क्या बोले राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा लीगल केस के बाद से ही काफी चर्चा में हैं. राज कभी मुंह छुपाए मीडिया के कैमरे में कैद होते हैं. तो कभी सोशल मीडिया में किसी से भिड़ते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से ट्विटर ट्रोल्स को आड़े हाथ लिया. राज कुंद्रा ने ट्वीट कर ट्रोल्स को बुलावा दिया और कहा कि कहां गायब हो रहे हो. इस पर यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी के नाम पर उन्हें ट्रोल कर दिया.
Vaishali Takkar Suicide Case: देश छोड़ने की तैयारी में राहुल नवलानी, एक्ट्रेस की मां बोलीं- वो बहुत खतरनाक है
वैशाली ठक्कर केस में इंदौर पुलिस एक्शन में आ गई है. वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राहुल नवलानी, पत्नी दिशा और परिवार के खिलाफ पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने वाली है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि राहुल अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भागने के फिराक में है.
बिना इंश्योरेंस 4 करोड़ की कार चला रहे रणवीर? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, जानें सच
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपने लुक्स के इए तो खूब चर्चा में रहते हैं. लेकिन नजरों को हैरान करने वाले बेहतरीन आउटफिट्स के अलावा रणवीर का एक और कलेक्शन बहुत इम्प्रेसिव है, वो है उनकी लग्जरी कारों का कलेक्शन. ऑडी और मर्सिडीज से लेकर लैम्बर्गिनी, जैगुआर और लैंड रोवर जैसी करोड़ों की कारें भी रणवीर की पार्किंग में शोभा बढ़ा रही हैं.