scorecardresearch
 
Advertisement

Varun-Natasha Wedding: एक-दूजे के हुए वरुण नताशा, देखें पहली वेडिंग फोटोज

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जनवरी 2021, 11:39 PM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुआ. शादी का वेन्यू अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में रखा गया था. वरुण और नताशा की लवस्टोरी बी टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. नताशा, वरुण संग पढ़ा करती थीं. दोनों पढ़ाई खत्म होने बाद दोबारा मिले थे और फिर दोनों को प्यार हो गया. कई सालों तक इस रिश्ते को छुपाने के वरुण ने कुबूल किया था कि वह और नताशा रिश्ते में हैं. शादी को बहुत प्राइवेट रखा गया था. शादी की सभी डिटेल्स और लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये और इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

वरुण धवन और नताशा दलाल वरुण धवन और नताशा दलाल
10:37 PM (4 वर्ष पहले)

सामने आयी वरुण धवन की शादी की पहली तस्वीरें

Posted by :- pallavi

वरुण धवन ने आखिरकार अपनी शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण ने नताशा संग लिए 7 फेरे, मीडिया के लिए भेजे शादी के लड्डू

Posted by :- richa mishra

वरुण धवन ने नताशा संग सात फेरे हो चुके हैं. दोनों की शादी पूरी रस्मों रिवाज के साथ हुई. शादी होते ही वरुण धवन ने रिजॉर्ट के बाहर खड़ी मीडिया के लिए शादी के लड्डू भेजे. वरुण धवन जल्द ही अपनी दुल्हनिया के साथ फैंस को पहली झलक जरूर दिखाएंगे. इसी का इंतजार उनके चहेते फैंस कर रहे हैं. 

9:23 PM (4 वर्ष पहले)

2 फरवरी को होगा वरुण का वेडिंग रिसेप्शन

Posted by :- pallavi

वरुण धवन आज नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं. कोरोना की वजह से इस शादी में कम ही मेहमानों को बुलाया गया है. हालांकि सूत्रों की मानें तो वरुण धवन अपनी शादी का आलीशान रिसेप्शन 2 फरवरी को देने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड सितारों के आने की उम्मीद की जा रही है.

8:26 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण धवन की शादी में परोसेे गए खास तरह के व्यंजन

Posted by :- richa mishra

वरुण धवन की शादी का जश्न आलीबाग में हो रहा है. शादी में खास तरह के व्यंजनों को परोसा गया है. जानकारी के मुताबिक कॉन्ट‍िनेंटल-पंजाबी व्यंजन को मेन्यू में खास तरजीह दी गई है. शादी के जश्न की कैटरिंग का जिम्मा इंटरकॉन्ट‍िनेंटल होटल ने संभाला है. 

Advertisement
7:51 PM (4 वर्ष पहले)

आखिर क्यों दिन की जगह शाम को हो रही वरुण की शादी?

Posted by :- pallavi

वरुण धवन और नताशा दलाल, 24 जनवरी को दिन में शादी करने वाले थे. हालांकि अब दोनों की शादी दोपहर की जगह शाम को हो रही है. इसका कारण है बीती रात हुई डीजे पार्टी. इस पार्टी में DJ Bosco ने जमकर बॉलीवुड के गाने बजाए और पार्टी के बाद हुई आफ्टर पार्टी देर रात तक चली, जिसके कारण अगले दिन का शिड्यूल गड़बड़ हुआ और सारे फंक्शन लेट हो गए.

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

शादी में वरुण धवन-नताशा दलाल ने इस गाने पर ली एंट्री

Posted by :- pallavi

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का समारोह शुरू हो चुका हैं. इस फंक्शन में दूल्हा-दुल्हन ने एंट्री ले ली है. शादी में सलमान खान के गाने तेनु ले के मैं जावांगा और मेरे यार की शादी है को सुना गया. माना जा रहा है कि सलमान के गाने पर वरुण ने एंट्री ली है. 

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण धवन के संगीत से सामने आई फोटोज

Posted by :- pallavi

वरुण धवन और नताशा दलाल की प्राइवेट शादी से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें उनकी संगीत सेरेमनी की हैं. फोटो में वरुण धवन को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों एक साथ देखा जा सकता है. वहीं नताशा दलाल बेहद खूबसूरत अंदाज में खड़ी नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EventTow (@event.tow)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EventTow (@event.tow)

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

शादी में खुशी से बच्चों की तरह उछल-कूद रहे वरुण?

Posted by :- pallavi

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में आए एक मेहमान की मानें तो वरुण खुशी से बच्चों की उछल कूद कर रहे हैं. वह अपनी शादी से बेहद खुश हैं और यह बात उनके हाव-भाव में आज देखी जा सकती है.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

अपनी दुल्हनियां को बाइक पर बैठाकर ले जाएंगे वरुण धवन

Posted by :- pallavi

खबरें हैं कि वरुण धवन शादी में ग्रैंड एंट्री लेने वाले हैं. वे अपनी दुल्हनिया लेकर तो जरूर जाएंगे, लेकिन सीधे-सीधे नहीं, बल्कि अपने ही अंदाज में. कहा जा रहा है कि वरुण धवन बाइक पर बैठ ग्रैंड एंट्री लेंगे. वे मंडप में तो आएंगे लेकिन एक स्टाइलिश बाइक पर बैठकर. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
2:59 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण धवन-नताशा दलाल की तरफ से बारातियों को खास मैसेज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब इस समय सोशल मीडिया पर वरुण धवन की शादी में बैंड बजाने वालों का एक वीडियो वायरल है. उस वीडियो में कुछ लोग कांच का एक बोर्ड उठाकर लेकर जा रहे हैं. वैसे तो उस बोर्ड में कुछ खास नहीं है, लेकिन उस पर जो लाइन लिखी हैं, वो सभी का ध्यान खींच रही हैं. कहा जा रहा है कि ये मजेदार सा मैसेज वरुण धवन की तरफ से बारातियों को दिया गया है. उस बोर्ड पर लिखा है- Awkward but enthusiastic dancing. हिंदी में अनुवाद करें तो 'अजीब लेकिन जोश से भरपूर वाली डांसिंग. अब कहा जा रहा है कि ये मैसेज वरुण से लेकर शादी में आ रहे हर बाराती पर लानू होने वाला है.

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में वरुण-नताशा की शादी, वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे पंडितजी

Posted by :- priya shandilya

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर जबरदस्त खुमार है. दोनों कुछ ही देर में सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. उनके वेड‍िंग वेन्यू में मेहमानों का आना शुरू हो चुका है. कुछ ही समय पहले पंड‍ितजी भी वेड‍िंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. शन‍िवार को प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की वजह से आज के फंक्शन में देरी हो गई है. आज 2:30 बजे वरुण और नताशा के फेरे होने थे, लेक‍िन अब खबर है कि अब इसमें थोड़ी देर हो सकती है. 

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

शादी के बाद इस अपॉर्टमेंट में रहेंगे वरुण

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब नताशा दलाल संग वरुण की शादी तो होने जा ही रही है, इसके साथ-साथ उनका ड्रीम होम भी तैयार है. कहा जा रहा है कि शादी के बाद वरुण, नताशा संग उस अपार्टमेंट में रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये अपार्टमेंट वरुण के माता-पिता के घर के करीब ही रहने वाला है. बस नताशा दलाल को भी थोड़ी स्पेस देने के लिए एक्टर ने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक वरुण ने ये नया अपार्टमेंट कुछ साल पहले ही खरीद लिया था. एक्टर के करीबी दोस्त ने एक न्यूज पोर्टल को बताया है कि वरुण की जिंदगी का वो बड़ा सपना था.

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

कौन हैं नताशा दलाल जिनके साथ सात फेरे लेने वाले हैं वरुण धवन?

Posted by :- priya shandilya

वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले उनके प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की खबरें बी-टाउन से लेकर फैंस तक में काफी चर्चा में हैं. अब बात करते हैं कौन है नताशा दलाल जिसके साथ बॉलीवुड स्टार वरुण धवन सात फेरे लेने वाले हैं.  नताशा दलाल मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT), न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. वे 2013 में भारत वापस आ गई थीं.

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

हनीमून के लिए कहां जा रहे वरुण धवन-नताशा दलाल?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि कोरोना को देखते हुए वरुण धवन और नताशा दलाल हनीमून के लिए कहीं नहीं जाएंगे. वहीं कहा ये भी जा रहा था कि वरुण धवन अभी अपने प्रोजेक्ट्स की वजह से काफी बिजी चल रहे हैं. अगर उन खबरों को जान फैन्स मायूस हुए थे, तो अब उन्हें खुश करने वाली न्यूज सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि अब वरुण धवन का मन बदल गया है. वे शादी के बाद नताशा संग हनीमून पर जाने वाले हैं. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक वरुण और नताशा तुर्की जाने की तैयारी कर रहे हैं. वे कुछ दिन की वेकेशन के लिए उस खूबसूरत जगह पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जा रहे हैं.

Advertisement
2:56 PM (4 वर्ष पहले)

क्यों खास है वरुण-नताशा की शादी का वेन्यू?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

द मेंशन हाउस 25 कमरों वाला एक आलीशान विला है जहां पर हर तरह की सुविधा देखने को मिलेगी. यहां के फर्नीचर से लेकर डेकोरेशन तक, सबकुछ रॉयल लगता है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में आपको एक स्विमिंग पूल भी देखने को मिल जाएगा. पेड़ों की छांव के बीच गेस्ट यहां पर स्विमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, शाम के समय इस विला के टैरिस पर भी कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा सकते हैं. ढलते सूरज के बीच इस टैरिस का लुक काफी सुंदर लगता है. वैसे जितना ये विला आलीशान और सुविधाओं से लैस दिखाई दे रहा है, इसका किराया भी उतना ही ज्यादा है. साइट्स के मुताबिक एक दिन का किराया चार लाख रुपये होता है.

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

कैसा होगा वरुण-नताशा की शादी का मंडप?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस समय वरुण-नताशा के वेडिंग वेन्यू से कुछ तस्वीरें वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के इस कपल की शादी में खास डेकोरेशन की गई है. कई तस्वीरें वेडिंग वेन्यू से सामने आई हैं. तस्वीरों में वरुण धवन का शादी का मंडप देखा जा सकता है. पिंक थीम के तहत डेकोरेट किया गया ये मंडप सभी का ध्यान खींच रहा है. फर्नीचर से लेकर सजावट में लगे फूल तक, हर तस्वीर फैन्स का दिल जीत रही है. सिर्फ यही नहीं शादी में मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. वायरल हो रहीं फोटोज में सिटिंग एरिया भी देखने को मिल गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए छोटो-छोटे टेंट बना दिए गए हैं.
 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

शादी में पहुंचे करण जौहर

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में पहुंच चुके हैं. इस मौके पर उन्हें स्टाइलिश ट्रैक सूट में देखा गया. वरुण को करण जौहर ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था. दोनों की दोस्ती बहुत गहरी है.  

 

2:55 PM (4 वर्ष पहले)

वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने से पहले वरुण की गाड़ी का एक्सीडेंट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वरुण धवन की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया. जब एक्टर अपने कुछ दोस्तों संग अलीबाग के लिए निकले थे, तब ये हादसा हुआ. खबर है कि इस एक्सीडेंट में किसी को भी चोट नहीं है. वरुण धवन भी एकदम सुरक्षित हैं. गाड़ी में छोटा डेंट होने की बात कही जा रही है, लेकिन एक्टर और गाड़ी में बैठे दूसरे लोग चोटिल नहीं हैं. ये हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब वरुण जुहू से अलीबाग के लिए निकले थे. करीब चार घंटे के उस रास्ते में काफी ट्रैफिक था और जगह-जगह टूटी-फूटी सड़क से भी सामना हुआ. 

Advertisement
Advertisement