scorecardresearch
 

Film wrap: 'छावा' से लीक हुआ विक्की कौशल का लुक, रिवीलिंग चोली पहनने को लेकर ट्रोल हुईं रश्मि

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. लीक हुई फोटोज में विक्की कौशल को एकदम नए अवतार में देखा जा सकता है. एक्टर, छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. विक्की कौशल के लिए किसी भी किरदार को निभाना मुश्किल नहीं है. एक्टर हर नए किरदार में ऐसे ढलते हैं कि उन्हें अलग देखना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा टीवी गलियारों में इन दिनों गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह के वेडिंग सेलिब्रेशन की धूम मची हुई है. 

Advertisement

'घर से भागकर मां का दिल तोड़ा मैंने, दर्दभरी हैं जीनत अमान की यादें, एक तस्वीर ने की ताजा
जीनत ने बताया कि 50 के दशक में उनकी मां अपने पति से अलग हो गई थीं और काम करने लगी थीं. जीनत ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाया और हमेशा तोहफे लेकर उनसे मिलने आती थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके एक कदम से उनकी मां का दिल टूट गया था. 

'छावा' से लीक हुआ Vicky Kaushal का लुक, छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में आए नजर
लीक हुई फोटोज में विक्की कौशल को एकदम नए अवतार में देखा जा सकता है. एक्टर, छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक इतना बढ़िया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. 

शाहरुख खान फिर से बनेंगे 'डॉन'? सुहाना के साथ फिल्म में बनेंगे अंडरवर्ल्ड के किंग!
अगर आप भी शाहरुख को डॉन के रोल में देखने का इंतजार कर रहे थे तो भले 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट आपको खुशी न दे पाई हो, मगर अब आपकी खुशी के लिए एक नया दरवाजा खुलता नजर आ रहा है. शाहरुख अभी भी डॉन के रोल में नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

रिवील‍िंग चोली पहनकर दोस्त के संगीत में पहुंचीं रश्मि, ट्रोल्स ने किया बॉडीशेम- कहीं फट न जाए
टीवी गलियारों में इन दिनों गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह के वेडिंग सेलिब्रेशन की धूम मची हुई है. 

बहन के संगीत पर रोमांटिक हुए कृष्णा, पैप्स के सामने पत्नी कश्मीरा को किया KISS, हुईं शॉक्ड
आरती सिंह की शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं. इस फंक्शन में भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा भी छाए हुए हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement