scorecardresearch
 

फैन पर चढ़ा 'लियो' फीवर, सिनेमाहॉल में की सगाई, बोले- मेरे मां-बाप नहीं हैं, विजय मेरा सबकुछ

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के सिनेमाघरों में 'लियो' की स्क्रीनिंग धड़ल्ले से हो रही है. इस बीच एक थिएटर में एक्टर विजय के फैंस ने सगाई करने का फैसला किया. कपल का नाम वेंकटेश और मंजुला बताया जा रहा है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सिनेमाहॉल के अंदर एक दूसरे के गले में माला डालकर अंगूठी पहना रहे हैं.

Advertisement
X
विजय के फैंस ने की सिनेमाहॉल में सगाई
विजय के फैंस ने की सिनेमाहॉल में सगाई

साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की नई फिल्म 'लियो' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फैंस के लिए ये जश्न का मौका है. ऐसे में तमिलनाडु में इस फिल्म को किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जा रहा है. तमिलनाडु के अलावा दुनियाभर में भी विजय के फैंस खुशी मना रहे हैं और फिल्म देखने थिएटर पहुंच रहे हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जो साबित करता है कि विजय अपने फैंस के लिए कितना मायने रखते हैं.

Advertisement

कपल ने की सिनेमाहॉल में सगाई

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के सिनेमाघरों में 'लियो' की स्क्रीनिंग धड़ल्ले से हो रही है. इस बीच एक थिएटर में एक्टर विजय के फैंस ने सगाई करने का फैसला किया. कपल का नाम वेंकटेश और मंजुला बताया जा रहा है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सिनेमाहॉल के अंदर एक दूसरे के गले में माला डालकर अंगूठी पहना रहे हैं. दोनों ने सगाई के लिए खूबसूरत आउटफिट भी पहने हैं. उनकी सगाई में सारी ऑडियंस शामिल हुई है.

सिनेमाहॉल में सगाई करने को लेकर फैन वेंकटेश ने कहा, 'मेरी ना तो मां है और ना ही पिता. विजय ही मेरा सबकुछ हैं. इसलिए मैंने उनकी मौजूदगी में सगाई की. मैं इसके लिए पिछले 8 महीनों से इंतजार कर रहा था. कल हम पेरूमाल मंदिर में शादी करेंगे.'

Advertisement

रिलीज हुई फिल्म लियो

फिल्म 'लियो' की बात करें तो इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन और अर्जुन सरजा ने काम किया है. मूवी में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी अहम रोल में हैं. डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इस फिल्म को बनाया है. इससे पहले उन्होंने विजय के साथ फिल्म 'मास्टर' में काम किया था. ये सुपरहिट साबित हुई थी.

'लियो' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह था. हालांकि इसे रिलीज के बाद दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. वहीं साउथ के फैंस तिरुवनन्तपुरम के थिएटरों के बाहर बैंड बाजा बजाकर जश्न मना रहे हैं.

कौन हैं विजय?

विजय की बात करें तो उनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. उन्हें प्रोफेशनली विजय के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा इंडस्ट्री में उन्हें थलपति यानी कमांडर का टैग दिया गया है. विजय तमिल सिनेमा का चमकता सितारा हैं. उन्हें अपनी फिल्म 'लव टुडे', 'कट्टी', 'मास्टर', 'मर्सल' संग अन्य के लिए जाना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement