scorecardresearch
 

Film Wrap: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, सनी देओल की वजह से नाना पाटेकर ने छोड़ी गदर 3

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले. 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया, ये खबर फैलते ही इंडस्ट्री में हलचल मच गई. जहां कई सेलेब्स उन्हें सपोर्ट करते दिखे तो वहीं कई ने उनके इस फैसले की आलोचना भी की.

Advertisement
X
फ़िल्म रैप: विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर
फ़िल्म रैप: विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले. 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया, ये खबर फैलते ही इंडस्ट्री में हलचल मच गई. जहां कई सेलेब्स उन्हें सपोर्ट करते दिखे तो वहीं कई ने उनके इस फैसले की आलोचना भी की. इसी के साथ नाना पाटेकर ने भी अपने बयान से तहलका मचा दिया. उन्होंने बताया कि वो गदर 3 करने के इनकार कर चुके हैं. इसकी वजह बताते हुए नाना ने कहा कि उनकी ऑडियन्स को कैसा लगेगा कि सनी देओल उन्हें पटक पटक कर मारें. पढ़िए और क्या खास हुआ, हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement

'गंदा होता है मिस वर्ल्ड', भेदभाव का शिकार हुईं प्रियंका, मां बोलीं- अपने ही शहर ने...

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतकर देश का नाम रोशन किया था, लेकिन एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा के मुताबिक वो भेदभाव का शिकार हुई थीं. मधु ने बताया कि उनके अपने शहर बरेली में ही उनका वेलकम नहीं किया गया था, बल्कि इसे नारी शोषण का नाम दिया गया था. मधु बोलीं- पेजेंट जीतने के बाद वो पहली बार बरेली गई थी. तब लेकिन बड़ी गलत हवा चली थी कि ब्यूटी पेजेंट्स 'नारी शोषण' के लिए किया जाता है. 

'ल‍िमिट में रहना सीखें...', ऐश्वर्या राय की भाभी का पोस्ट, ट्रोल्स को दिया जवाब

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय इन दिनों एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही श्रीमा राय के कुछ पुराने कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद ननद ऐश्वर्या संग उनके रिश्ते पर सवाल उठने लगे. एक यूजर ने श्रीमा से पूछा था कि वो ननद ऐश्वर्या राय और आराध्या संग सोशल मीडिया पर फोटो क्यों नहीं शेयर करती हैं?

Advertisement

'2025 में आखिरी बार...', विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का किया ऐलान, फैंस हैरान

विक्रांत मैसी उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग, लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया है. विक्रांत ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में तगड़ी छाप छोड़ी है. आज वो इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स में गिने जाते हैं. लेकिन अब करियर के पीक पर विक्रांत मैसी ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस हैरान कर दिया है. एक्टर ने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान किया है. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया..आइए जानते हैं.

'सनी देओल मुझे पीटेगा, क्या देख सकोगे?' बोले नाना पाटेकर, 'गदर 3' से किया इनकार

नाना पाटेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. 2023 में सुपरहिट हुई 'गदर 2' में भी उन्होंने छोटी भूमिका निभाई थी. नाना पाटेकर ने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में अपनी आवाज दी थी. हालांकि वो बतौर एक्टर फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. अब 'गदर 3' भी आने वाली है, क्या इसमें नाना पाटेकर हो सकते है?

'बच्चे की सुरक्षा...', विक्रांत को जब मिली धमकियां, बेटे की हुई थी चिंता, बोले- 9 महीने...

विक्रांत मैसी ने करियर के पीक पर इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है. एक्टर का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर फोकस करेंगे. विक्रांत की इस अनाउंसमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और उनकी पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं. इसी बीच विक्रांत के इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के ऐलान के बाद उनका एक पुराना बयान वायरल होने लगा है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की सेफ्टी को लेकर चिंता जताई थी. 

Advertisement

गले में जड़ाऊ नेकलेस, ट्रेड‍िशनल साड़ी पहनकर सजीं शोभ‍िता, निभाई पेल्लीकुथुरु रस्म

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला इस समय जश्न में डूबी हुई हैं. एक्ट्रेस अपने सपनों के राजकुमार और फेमस साउथ एक्टर नागा चैतन्य संग 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हल्दी और मंगलस्नान के बाद अब एक्ट्रेस की पेलिकुथुरु की रस्म हुई. 

'विक्रांत ने साबरमती रिपोर्ट करके गलती कर दी, इंडस्ट्री से पंगा ले ल‍िया', बोले डायरेक्टर अपूर्व

12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट का ऐलान क्या किया, फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई. कोई उन्हें सपोर्ट करता दिखा तो वहीं कई सेलिब्रिटीज ने उनके इस फैसले की आलोचना भी की. फिल्म मेकर संजय गुप्ता के मुताबिक विक्रांत के ब्रेक लेने का डिसीजन हिम्मतभरा रहा. संजय ने फिल्म मेकर हंसल मेहता का उदाहरण देते हुए बताया कि कभी कभी ऐसा करना कितना सही होता है. वहीं डायरेक्टर अपूर्व असरानी ने इस विक्रांत के इस फैसले पर असहमति जताई.

Live TV

Advertisement
Advertisement