साउथ स्टार विष्णु मंचू ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि रामायण-महाभारत जैसे महाकाव्यों को 'माइथोलॉजी' कहा जाता है. विष्णु ने ये भी कहा कि हमारे प्राचीन धर्मग्रंथों में जो बातें लिखी हैं, उसमें से बहुत चीजों के सबूत मिल चुके हैं फिर भी लोग इन्हें 'माइथोलॉजी' ही कहे जा रहे हैं.
विष्णु ने हाल ही में फैन्स के साथ एक इंटरेक्शन किया था जिसमें बहुत से लोग उनसे पूछ रहे थे कि उनकी 'माइथोलॉजिकल' फिल्म 'कन्नप्पा' कब रिलीज हो रही है? विष्णु ने वीडियो में कहा कि इस सवाल ने उन्हें ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि हम अपने कल्चर में विश्वास क्यों नहीं करते, जबकि प्राचीन महाकाव्यों में लिखी बहुत सारी चीजों के सबूत मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब नासा कन्फर्म कर चुका है, फिर भी इन महाकाव्यों को 'माइथोलॉजी' क्यों कहा जाता है.
क्या बोले विष्णु?
विष्णु ने रामायण-महाभारत के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द 'माइथोलॉजी' पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने कहा, 'माइथोलॉजिकल का मतलब होता है, कुछ ऐसा जिसका ऐतिहासिक प्रमाण न हो, कुछ ऐसा जो सत्य नहीं है काल्पनिक है. नासा ने तमिलनाडु के रामेश्वरम से श्रीलंका तक राम सेतु पुल के अवशेषों को कन्फर्म किया है. महाभारत में द्वारका का जिक्र है, जो कुछ हजार साल पहले लिखा गया था. हमारे अपने लोगों ने वो दीवारें वो पिलर्स खोजे हैं, जो ठीक उस से मेल खाते हैं जैसा महाभारत में साफ लिखा गया है.'
विष्णु इस बात से नाराज नजर आए कि लोग अपनी संस्कृति में यकीन नहीं करते. उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने कल्चर में विश्वास क्यों नहीं करते? अपना इतिहास पता होना अलग बात है और उसे स्वीकारना अलग बात. जबकि सारी दुनिया इन चीजों में गर्व महसूस करती है.'
रियल है 'कन्नप्पा' की कहानी
अपनी फिल्म 'कन्नप्पा' के बारे में बताते हुए विष्णु ने कहा, 'कन्नप्पा एक सत्य कहानी है, श्री कालहस्ती मंदिर इसकी गवाही देने के लिए खड़ा है. हम भगवान शिव और मां पार्वती को अपने पेरेंट्स की तरह मानते हैं. ये मंदिर और वायुलिंगम हजारों सालों से हैं, ये माइथोलॉजी नहीं है. ये एक सच्ची कहानी है. कन्नप्पा, भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त की सच्ची कहानी है.'
उन्होंने आगे कहा कि वो अपनी फिल्म में लोगों को इस भगवान कन्नप्पा के संसार से इंट्रोड्यूस करवाने के लिए एक्साइटेड हैं. विष्णु बोले, 'मैं आपको कन्नप्पा के संसार से इंट्रोड्यूस करवाने का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहा हूं. मैं फिर से दोहरा रहा हूं, अपने इतिहास को जानिए, लेकिन उसपर विश्वास भी कीजिए. आप जो हैं, उसमें गर्व महसूस कीजिए.'
'कन्नप्पा' में जहां विष्णु लीड रोल में हैं, वहीं भगवान शिव के रोल में प्रभास नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि नयनतारा इस फिल्म में मां पार्वती का किरदार निभाने वाली हैं. 'कन्नप्पा' को स्क्रीन तक आने में दस साल का समय लगा है और ये साउथ के, 2024 में आने वाले सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक है. इसे तेलुगू के साथ दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज किए जाने का प्लान बनाया गया है.