scorecardresearch
 

Film wrap: विवेक अग्निहोत्री ले आ रहे 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड', 'ओपेनहाइमर' की हुई जोरदार कमाई

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. विवेक अग्निहोत्री अब एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. ये शो भी कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुई दर्दनाक घटनाओं की कहानी है. इसका ट्रेलर सामने आ चुका है.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' के लिए इंडियन जनता में जबरदस्त क्रेज है.

Advertisement

'जवान' से लेकर 'रॉकी-रानी' तक, 50 साल पुराने गाने डाल रहे कहानी में जान
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' प्रीव्यू कुछ ही दिन पहले आया है. इस वीडियो के एकदम अंत में शाहरुख मेट्रो के अंदर, एक पुराने गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे सीन ने जनता की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर बढ़ा दी. आइए आपको बताते हैं 50 साल पुराने उन गानों के बारे में जिन्होंने नई फिल्मों में भी जान डाल दी. 

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड: विवेक अग्निहोत्री की वेब सीरीज में कश्मीरी पंडितों की आपबीती, ट्रेलर में दिखा भयानक दौर 
'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. ये शो भी कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुई दर्दनाक घटनाओं की कहानी है. इसका ट्रेलर सामने आ चुका है. वेब सीरीज एक डाक्यूमेंट्री स्टाइल में है और कश्मीरी पंडित कम्युनिटी के कई लोग इसमें अपनी आपबीती बता रहे हैं. 

Advertisement

'पठान' के बाद हॉलीवुड फिल्म ने किया कश्मीर में कमाल, थिएटर में 'ओपनहाइमर' के शोज हुए हाउसफुल
हॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज'ओपनहाइमर' इंडिया के थिएटर्स में खूब भीड़ जुटा रही है. ये कोई मसाला या एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक है. हाल ये है कि दिल्ली और मुंबई के थिएटर्स में तो 'ओपनहाइमर' के शोज हाउसफुल हैं ही. लेकिन कश्मीर में भी शोज फुल चल रहे हैं. 

ओपेनहाइमर ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर की जोरदार कमाई, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म
क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' के लिए इंडियन जनता में जबरदस्त क्रेज है. रिलीज से पहले ही फिल्म के लिए जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई. उम्मीद की जा रही थी कि 'ओपेनहाइमर' का ओपनिंग कलेक्शन बहुत सॉलिड होने वाला है. आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म इस उम्मीद पर बिल्कुल खरी उतरी है. 

इंटीमेट सीन के दौरान पढ़ी भगवद गीता, हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer पर भड़के लोग, उठी बायकॉट की मांग
पठान के बाद ओपेनहाइमर ने भारतीय सिनेमाघरों की रौनक को फिर से लौटा दिया है. लेकिन Oppenheimer देखने के बाद कई लोगों ने एक सीन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. आखिर ऐसा क्या है? आइए जानते हैं. 

विवेक अग्निहोत्री को ट्विटर यूजर ने कहा 'मणिपुर फाइल्स बनाकर दिखाओ', डायरेक्टर ने दिया ये जवाब
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया. इस वेब सीरीज में वो कश्मीरी पंडितों की कहानी को एक डाक्यूमेंट्री के अंदाज में लेकर आ रहे हैं. ट्रेलर शेयर करने के बाद उन्होंने कश्मीरी पंडितों से जुड़ा एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने उन्हें मणिपुर पर फिल्म बनाने की सलाह दे डाली. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement