शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार टीवी की क्वीन एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. दीपिका पादुकोण बेटी संग घूमने गई हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के सीक्रेट अफेयर का जबसे खुलासा हुआ है. इस पर चर्चा बनी हुई है. बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान की दरियादिली पर एक बार फिर से फैन्स फिदा होते नजर आए. शाहरुख हमेशा अपने फैन्स को खुश करते हैं.
शाहरुख की दरियादिली, 'मन्नत' के बाहर 95 दिन बैठा फैन, मिलने को तरसा, फिर...
बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान की दरियादिली पर एक बार फिर से फैन्स फिदा होते नजर आए. शाहरुख हमेशा अपने फैन्स को खुश करते हैं.
बिग बॉस के 'लाडले' विवियन पर चिल्लाईं एकता, पूछा- घमंड किसको दिखा रहे हो?
बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार टीवी की क्वीन एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान हैदराबाद में फिल्म सिकंदर के शूट में बिजी हैं. एकता अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन भी करेंगी.
काजल संग दूसरी शादी करते खेसारी? अफेयर जानकर भी साथ है पत्नी, बोले- वो बेवकूफ...
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के सीक्रेट अफेयर का जबसे खुलासा हुआ है. इस पर चर्चा बनी हुई है.
पापा बनने वाले हैं क्रिकेटर KL राहुल, आथिया शेट्टी ने दी गुड न्यूज, डिलीवरी डेट रिवील
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर बड़ी खुशी आने वाली है. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है.
दीपिका ने 2 महीने की बेटी को सीने से लगाया, सास संग निकलीं घूमने, दिखी पहली झलक
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 8 सितंबर को दीपिका नन्ही परी की मां बनी थीं. अब एक्ट्रेस को बेटी संग घूमने जाते देखा गया है.