scorecardresearch
 

नहीं हो पा रही है पंचायत के 'बनराकस' की शादी, फेक न्यूज से टूटे कई रिश्ते!

पंचायत के सीजन 2 में बनराकस के किरदार से लोगों को एंटरटेन करने वाले दुर्गेश कुमार इन दिनों फेक न्यूज से परेशान हैं. दरअसल तमाम न्यूज चैनल में उन्हें शादीशुदा और बच्चे वाला बताया गया है, जबकि हकीकत कुछ और है.

Advertisement
X
दुर्गेश कुमार
दुर्गेश कुमार

पॉप्युलर वेब सीरीज पंचायत में अपने छोटे से किरदार बनराकस से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दुर्गेश कुमार इन दिनों थोड़ा परेशान चल रहे हैं. दरअसल बात उनकी निजी जिंदगी की लेकर है. बतौर दुर्गेश जहां भी वो शादी के लिए जाते, वहां उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता. इन बातों से तंग आकर आखिरकार दुर्गेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बात रखी है. 

Advertisement

मेरे बारे में फेक इंफोर्मेशन दी गई है

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दुर्गेश बताते हैं, पंचायत 2 के रिलीज के बाद मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया. दर्शकों के बीच मेरी पॉप्युलैरिटी भी बढ़ी लेकिन एक भारी नुकसान यह भी हुआ कि कई लोगों ने मुझसे बिना पूछे ही मेरी निजी जिंदगी के बारे में गलत अनुमान लगा लिया है. सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म पर मेरी शादी होने की बात कही गई है. इतना ही नहीं बल्कि कहा गया है कि मेरे दो बच्चे भी हैं. अगर आप मुझे गूगल करें, तो आपको यह जानकारी मिल जाएगी, जो पूरी तरह से गलत है. मैं सिंगल हूं और जिन बच्चों की तस्वीरें वायरल हुई हैं, वो मेरी बहन के बच्चे हैं.

शादी नहीं हो पा रही है

Advertisement

दुर्गेश आगे कहते हैं, नतीजतन मेरी शादी में बहुत दिक्कतें आ रही हैं. मेरे माता-पिता जब कहीं भी मेरा रिश्ता लेकर जाते हैं, तो वहां के परिवार वाले उन्हें गूगल में उपलब्ध जानकारी दिखाकर कहते हैं कि आपका बेटा तो पहले से शादी शुदा है. अब यही कारण है कि पिछले एक साल से कहीं रिश्ता ही नहीं बन पा रहा है. पहले तो मैंने इसे बहुत हल्के में लिया था, लेकिन अब सच में परेशान हो गया हूं. इसलिए आज मैंने सोशल मीडिया पर उन इंफोर्मेशन का स्क्रीनशॉट डालते हुए लिखा है कि मेरी शादी नहीं हुई है और इसे सोशल मीडिया से जल्द से जल्द हटाया जाए. 

अक्टूबर में है पंचायत के अगले सीजन का दूसरा शेड्यूल

दुर्गेश अपने काम को लेकर कहते हैं, हाल ही पंचायत के तीसरे सीजन का पहला हिस्सा शूट किया गया है. अगला शेड्यूल अक्टूबर में पूरा किया जाना है. इसके अलावा पंचायत की वजह से कई काम मिलने शुरू हुए हैं. करियर के फ्रंट पर मेरा काम अच्छा चल पड़ा है. जिसका क्रेडिट काफी हद तक पंचायत को जाता है. बस ये सोशल मीडिया से मेरी गलत इंफोर्मेशन हट जाए, तो निजी जिंदगी में भी शादी का सुख भोग पाऊंगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement