scorecardresearch
 

जब पाकिस्तानी शोज की दादी मां ने 70 साल के एक्टर से की शादी, खूब हुआ हंगामा

मनजर अपने निकाह पर बात करते हुए कहते हैं कि मुझे समीना को देखकर पहली नजर का प्यार नहीं हुआ था. हम दोनों ने पहली बार मुलाकात कुछ वक्त पहले एक शो में की. मुझे ये तो मालूम था कि समीना बहुत बड़ी अदाकारा हैं. बतौर एक्टर उन्हें जानता था.

Advertisement
X
समीना अहमद,  मनजर सहबाई
समीना अहमद, मनजर सहबाई

दिल तो बच्चा है जी... यही वजह है कि इश्क करने की कोई उम्र नहीं होती. लेकिन जब भी कोई उम्र का बंधन भूलकर प्यार करता है, तो जमाना उसे दीवार में अनारकली की तरह चुनवा देना चाहता है. ये बात भले की बीते जमाने की लगे, लेकिन आज भी ऐसा आस पास होता देखकर एक बारगी लोग जरूर कहते हैं, ये कोई उम्र है प्यार मोहब्बत की. दुनिया के ऐसे ही तानों को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा समीना अहमद ने औरतों के लिए एक नई इबारत लिखी है.

Advertisement

शादी की कोई सही उम्र नहीं होती 
समीना ने 72 बरस की उम्र में 70 साल के मशहूर एक्टर मनजर सहबाई से निकाह किया. दोनों के निकाह को 2 साल हो गए हैं, लेकिन जब ये हुआ तब पूरे पाकिस्तान में मानो तहलका मच गया. बड़े बड़े सेलेब्र‍िटी सोशल मीड‍िया पर तो दोनों के लिए खुश थे, लेकिन गॉस‍िप भरपूर हो रही थी. इन सारी बातों को पीछे छोड़ते हुए समीना अहमद ने मनजर को एक प्राइवेट सेरेमनी में कुबूल है कह दिया.

समीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि निकाह की बात सोचकर मुझे भी डर लगा था, जमाने का. लोग क्या कहेंगे ये सवाल सबसे पहले जहन में आया. फिर सोचा बच्चे क्या कहेंगे. इन सारे सवालों का जवाब मुझे मनजर ने दिया. उन्होंने समझाया कि कभी तो अपने बारे में सोचो, फिर मैंने बच्चों से बात की और निकाह किया. समीना ये बताना नहीं भूलती कि मेरे बच्चों को पहले तो ऐतराज था कि अचानक से चंद सालों से पहचानने वाले शख्स से शादी कैसे कर सकती है. उन्होंने मनजर से मुलाकात की, बात हुई तो वो सब मुतमइन हो गए. ये सब कोई जल्दबाजी में नहीं हुआ.

Advertisement

समीना से पहली नजर में नहीं हुआ प्यार
मनजर अपने निकाह पर बात करते हुए कहते हैं कि मुझे समीना को देखकर पहली नजर का प्यार नहीं हुआ था. हम दोनों ने पहली बार मुलाकात कुछ वक्त पहले एक शो में की. मुझे ये तो मालूम था कि समीना बहुत बड़ी अदाकारा हैं. बतौर एक्टर उन्हें जानता था. लेकिन साथ में काम किया तो समझ आया कि ये वही इंसान हैं जिसके साथ जिंदगी के आख‍िरी साल को गुजारना चाहता हूं.

समीना अहमद इस उम्र में भी काम कर रही हैं. इस बात से मनजर को खुशी है. हालांकि, मनजर खुद पाकिस्तान में कम ही रहते हैं. उनका विदेश में बिजनेस भी है. अब वो समीना के लिए पाकिस्तान आते जाते रहते हैं.

समीना और मनजर से पूछा गया कि इस उम्र में प्यार और शादी के बाद क्या वो 16 बरस के प्यार वाला एहसास होता है, तो दोनों का जवाब जानकर आपको भी हैरानी होगी. समीना और मनजर दोनों ने कहा वहीं एहसास होता है. क्योंकि प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता है. हमने जब इश्क किया तो वैसे ही मैसेज, वीड‍ियो कॉल पर बातें की जैसे आजकल के कपल करते हैं. प्यार किसी जमाने में बदलता नहीं है. ये एक एहसास है जो जिया जाता है.

Advertisement

इन दिनों समीना अहमद पाकिस्तान के सुपरहिट शो मेरे हमसफर में काम कर रही हैं, उनके किरदार की हाल ही में मौत का सीन भी आया है. समीना अहमद को पाकिस्तान की सबसे मशहूर दादी भी सकते हैं. पॉपुलर शो सुनो चंदा, मेरे हमसफर दोनों में उनके निभाए दादी के किरदार ने पूरी शो में जानकर डाली है. मनजर का बोल फिल्म में शानदार काम आजतक कोई नहीं भूला, लेकिन वो चुनिंदा किरदारों में ही दिखाई देते हैं. जल्द उनके किसी प्रोजेक्ट का इंतजार रहेगा.


 

Advertisement
Advertisement