scorecardresearch
 

पाकिस्तानी शो Hasna Mana hai ने चुराया The Kapil Sharma Show का कॉन्सेप्ट?

पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया है. अगर आप ताबिश के शो को देखेंगे तो हूबहू कपिल शर्मा शो जैसा सेटअप और फॉर्मेट पाएंगे. ताबिश के मुताबिक, उनका शो 'हंसना मना है' उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है. शो में कराची का शख्स कनाडा जाता है. फिर वो अब पाकिस्तान लौटा है. लाहौर में सेटल हुआ है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस का फेवरेट है कपिल का शो
  • पाकिस्तानी शो की हो रही चर्चा
  • कॉमेडियन-होस्ट ताबिश की सफाई

पाकिस्तानी कॉमेडियन ताबिश हाशमी के कॉमेडी शो 'हंसना मना है' पर नया विवाद खड़ा हो गया है. ये शो टीआरपी में शानदार कर रहा है. शो आवाम को एंटरटेन करने में कामयाब हुआ है. इस सबके बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि ताबिश ने इंडियन कॉमेडी शो द कपिल शर्मा के आइडिया को चुराया है. मामले को तूल पकड़ता देख कॉमेडियन का रिएक्शन आया तो उन्होंने कपिल शर्मा शो को ही लपेटे में ले लिया.

Advertisement

ताबिश हाशमी ने किया अपने शो का बचाव

Geo.tv को दिए इंटरव्यू में ताबिश हाशमी ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया है. लोगों के लिए ये कहना आसान है कि 'हंसना मना है' कपिल शर्मा शो की तरह है क्योंकि दोनों शोज जिस शहर पर बेस्ड हैं वो एक जैसी दिखती हैं. कपिल शर्मा शो का सेट दिल्ली जैसा दिखता है. हमारा सेट लाहौर को दिखाता है. दिल्ली लाहौर जैसी दिखती है और लाहौर दिल्ली जैसी. हमारे शो का सेट और उसका कॉन्सेप्ट पाकिस्तानी है.

Kaali movie poster: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बढ़ा विवाद, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, यूपी में भी केस

कपिल शर्मा शो को लिया निशाने पर

वे कहते हैं- ये उमर शरीफ का कॉन्सेप्ट है. ये  Amanullah का कॉन्सेप्ट है. ये हमारा कॉन्सेप्ट है. ताबिश ने ये भी कहा कि किसी ने कपिल के शो पर तो सवाल खड़े नहीं किए कि उन्होंने पाकिस्तान का आइडिया चुराया. क्योंकि भारत ने इसपर मिलियंस में पैसे खर्च किए हैं और शो को ऐसे दिखाया जैसे ये उनका ऑरिजिनल आइडिया है. दोनों शोज की तुलना पर ताबिश ने कहा- कपिल का  शो हफ्ते में एक बार ऑनएयर होता है. वहीं मेरा शो एक हफ्ते में 3 बार टेलीकास्ट होता है. 2007 में जीयो पर एक शो आता था Chouraha. इसका पूरी तरह से कपिल शर्मा शो जैसा फॉर्मेट था. लेकिन  कपिल का शो 2011 में  आया. किसी ने नहीं कहा कि कपिल ने Chouraha शो को कॉपी किया.  

Advertisement

Darlings Teaser Out: 'डार्लिंग' आलिया भट्ट ने खेला खतरनाक खेल, 5 अगस्त को खुलेगा सस्पेंस

किसने किसे किया कॉपी, फैसला आप करें

ताबिश के मुताबिक, उनका शो 'हंसना मना है' उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है. शो में कराची का शख्स कनाडा जाता है. फिर वो अब पाकिस्तान लौटा है. लाहौर में सेटल हुआ है. अगर आप ताबिश के शो को देखेंगे तो हूबहू कपिल शर्मा शो जैसा सेटअप और फॉर्मेट पाएंगे. इस शो में भी कपिल के शो की तरह स्टार्स अपने प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए आते हैं.

अब कपिल शर्मा का शो पाकिस्तानी शो से कॉपी है या ताबिश का शो कपिल के शो से...इसका फैसला ये दोनों शोज देखने के बाद आप आसानी से कर सकते हैं.

Live TV


 

Advertisement
Advertisement