scorecardresearch
 

यश ने रियल लाइफ में ट्रैफिक के बीच निकाल ली थी गन, KGF स्टार ने बताया रोल के लिए तैयारी का पर्सनल लाइफ पर असर

एक नई बातचीत में यश बता रहे थे कि स्क्रीन पर एक एक्टर जो भी किरदार करता है. कई बार निजी जिंदगी में भी उस किरदार का कुछ असर छूट जाता है. उन्होंने बताया कि स्क्रीन पर गैंगस्टर किरदार निभाते हुए कैसे रियल लाइफ में भी उन्होंने एक काफी वायलेंट हरकत कर डाली थी.

Advertisement
X
KGF में यश
KGF में यश

दोनों KGF फिल्मों को देखने के बाद इंडिया का हर सिनेमा दर्शक इस बात से सहमत होगा कि रॉकी भाई से बड़ा कोई बैड बॉय नहीं हो सकता. और इसे निभाने वाले रॉकिंग स्टार यश, इस समय इंडिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. KGF में यश का डार्क किरदार रॉकी जोरदार पॉपुलर हुआ. यश ने बताया कि इसे निभाने के लिए उन्होंने अपनी पर्सनालिटी में क्या बदलाव किए थे. 

Advertisement

एक नई बातचीत में यश ने बताया कि स्क्रीन पर कोई भी एक्टर जो रोल करता है, रियल लाइफ में उसका कुछ न कुछ असर तो रह ही जाता है. कई बार ये असर इतना हल्का होता है कि एक्टर का खुद भी इसपर ध्यान नहीं जाता. एक रोल को निभाते हुए इसी तरह अपने ऊपर आए असर के बारे में यश ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. 

यश ने बताया कैसे अपना असर छोड़ते हैं किरदार 
फिल्म कम्पैनियन से एक बातचीत में यश एक फैन के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि उन्होंन स्क्रीन पर जो किरदार निभाए, उनसे रियल लाइफ में उनकी पर्सनालिटी कैसे बदली. उन्होंने कहा, 'आप जब भी कोई किरदार निभाते हैं, तो आप उसकी सोच, उसके बर्ताव को समझने लगते हैं. तो कभी कभी आप अनजाने में उस किरदार का कुछ बिहेवियर आपकी रियल लाइफ में भी आ जाता है. और कभी कभी वो बुरी चीजें भी होती हैं.' 

Advertisement

ट्रैफिक में निकाल ली थी गन 
यश ने किसी किरदार की बुरी आदत अपने अंदर आ जाने का किस्सा भी सुनाया. KGF का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें यश, सड़क पर गिरी पाव रोटी उठाने के लिए, गोद में बच्चा लिए ट्रैफिक में फंसी एक औरत की मदद करते हैं. इस सीन में उन्होंने एक आइकॉनिक डायलॉग भी मारा था, 'दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा मां होती है!'

KGF में यश का सीन

रियल लाइफ में यश इस तरह किसी की हेल्प तो नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्होंने ट्रैफिक के बीच गन जरूर निकाल ली थी. यश ने बताया, 'मैं एक फिल्म कर रहा था 'राजधानी'. वो शायद मेरी पहली गैंगस्टर फिल्म थी. उसमें हर शॉट में मैं पीछे से गन निकाल कर लोगों को धमकाना शुरू कर देता था. एक दिन मैं ट्रैफिक में था, मैंने पीछे से गन बाहर निकाल दी (धमकी भरे अंदाज में). और तब मुझे एहसास हुआ कि मैं ये कर क्या रहा हूं!' यश ने कहा कि हर किरदार एक्टर पर कुछ न कुछ असर तो छोड़ ही जाता है.

रॉकी भाई ने बना दिया आलसी 
यश ने इसी बातचीत में बताया कि जब वो KGF डायरेक्टर प्रशांत नील से अपने किरदार रॉकी भाई के स्टाइल पर बात कर रहे थे, तो तय हुआ कि उसमें एक 'लेज़ी एलिगेंस' होना चाहिए. यश ने कहा कि उन्होंने रॉकी भाई के किरदार के लिए अपने एक्शन स्लो किए और आंखें या शरीर के मूवमेंट एकदम जल्दी-जल्दी या झटके से नहीं करते थे.

Advertisement

अपने एक्शन में इस चेंज को करने का यश ने ये नुक्सान बताया कि वो रियल लाइफ में आलसी हो गए थे. यश ने कहा कि अब वो वापस पहले की तरह फुर्ती में आ गए हैं और आगे के प्रोजेक्ट्स में एनर्जी वाली परफॉरमेंस करना चाहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement