scorecardresearch
 

क्राइम थ्रिलर-पॉलिटिकल ड्रामा के बीच कहां स्टैंड करते हैं 'गुल्लक' जैसे कंटेंट?

सिर्फ गुल्लक ही नहीं पंचायत, ये मेरी फैमिली, होम, कोटा फैक्ट्री, लाखों में एक जैसे कई वेब शो इस दौर में भी आ रही हैं जो घरों में परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती हैं. अगर सिर्फ कंटेंट की बात करें तो उस लिहाज से भी इनकी राइटंगि, बनावट, एक्टिंग, स्क्रीनप्ले और मैसेज कई भारी भरकम वेब सीरीज से कहीं ज्यादा अच्छा है.

Advertisement
X
गुल्लक
गुल्लक

'गुल्लक 2', में एक मिडिल क्लास परिवार के किस्से हैं जो आपको इमोशंस के दरिया में बहा ले जाते हैं. मम्मी-पापा की खट्टी-मीठी नोक-झोक, भाइयों के बीच बिना मतलब की लड़ाई और फिर मम्मी-पापा से जाकर चुगली करना, किराने की दुकान से सामान कौन लाएगा इसको लेकर घंटों की बहस, मां-बाप की बात न मानना, तुनक कर जवाब देना, लेकिन इस सब से परे जरूरत पड़ने पर हर मुश्किल डगर पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहना और भी ऐसी बहुस सी छोटी-छोटी चीजें जो हर आम परिवार में होती हैं. ये सब आपको गुल्लक 2 में देखने को मिलती हैं. 

Advertisement

उम्मीदों पर खरी उतरी गुल्लक 2
पलास वासवानी की गुल्लक 2 को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, हालांकि, वेब सीरीज को उतना वेटेज नहीं मिल पा रहा जितनी उसमें क्वालिटी है. इस सब के बीच ये सवाल भी मन में जरूर आता है कि एक तरफ जहां आज के दौर में सेक्रेड गेम्स, पाताल लोक, मिर्जापुर जैसी क्राइम थ्रिलर और पॉलिटिक्स से भरपूर वेब सीरीज को देश का हर तबका पसंद कर रहा है, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम और पॉलिटिक्स ड्रामा का बोलबाला है तो गुल्लक जैसे साफ-सुथरे (बिना गाली-गलौज और अश्लीलता) शोज कहीं स्टैंड कर पा रहे हैं? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

लुभाती रही हैं मिडिल क्लास की कहानियां  
अब ये इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि जब भी मिडिल क्लास परिवार की कहानी की बात होती है तो 70-80 का दशक दिलो-दिमाग में घूम जाता है. बासु चटर्जी और ऋषिकेश मुखर्जी की उन हल्की-फुल्की और साफ सुथरी कहानियों ने भला किसका मनोरंजन नहीं किया.  

Advertisement

छोटी वेब सीरीज, बड़े कमाल
सिर्फ गुल्लक ही नहीं पंचायत, ये मेरी फैमिली, होम, कोटा फैक्ट्री, लाखों में एक जैसे कई वेब शो इस दौर में भी आ रही हैं जो घरों में परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती हैं. अगर सिर्फ कंटेंट की बात करें तो उस लिहाज से भी इनकी राइटिंग, बनावट, एक्टिंग, स्क्रीनप्ले और मैसेज कई भारी भरकम वेब सीरीज से कहीं ज्यादा अच्छा है. आप न सिर्फ इन्हें देखकर मनोरंजन पाएंगे बल्कि, कुछ पॉजिटिविटी भी हासिल कर सकते हैं.  
 

 

Advertisement
Advertisement