scorecardresearch
 

56 साल के एक्टर ने 33 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी! पत्नी से खराब रहे रिश्ते, अलग होने की चर्चा

56 साल के एक्टर बबलू पृथ्वीराज की 23 साल की लड़की संग दूसरी शादी की खबर आग की तरह फैल गई है. बबलू पृथ्वीराज शादीशुदा हैं. रिपोर्ट ये भी कहती है कि बबलू अपनी पत्नी से कुछ साल पहले अलग हो चुके हैं. क्योंकि उनके बीच का मनमुटाव सुलझ नहीं रहा था इसलिए उन्होंने राहें जुदा कर लीं.

Advertisement
X
बबलू पृथ्वीराज
बबलू पृथ्वीराज

पॉपुलर साउथ इंडियन एक्टर बबलू पृथ्वीराज को लेकर ऐसी खबर सुनने को मिल रही है, जो आपके होश उड़ा सकती है. चर्चा है पहले से शादीशुदा एक्टर ने 23 साल की मलेशियन लड़की संग गुपचुप ब्याह रचा लिया है. इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, क्योंकि एक्टर की तरफ से रिएक्शन सामने नहीं आया है. पर शोबिज इंडस्ट्री में इस खबर ने सनसनी जरूर मचा दी है.

Advertisement

एक्टर ने रचाई गुपचुप दूसरी शादी?
56 साल के एक्टर की 23 साल की लड़की संग दूसरी शादी की खबर आग की तरह फैल गई है. लड़की एक्टर से 33 साल छोटी है. आपका जानना जरूरी है कि बबलू पृथ्वीराज शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम बीना है. 1994 में दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम Ahed है. जिसकी उम्र 27 साल बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबलू की बीना संग मैरिड लाइफ सही नहीं चल रही थी. उनके बेटे के हेल्थ इश्यूज की वजह से बबूल और बीना की पर्सनल लाइफ में काफी तनाव था. Ahed बीमार रहता है, वो autistic है. 

बबलू पृथ्वीराज

क्या पत्नी से अलग हो गए बबलू?
हालिया रिपोर्ट ये भी कहती है कि बबलू और बीना कुछ साल पहले अलग हो चुके हैं. क्योंकि उनके बीच का मनमुटाव सुलझ नहीं रहा था इसलिए उन्होंने राहें जुदा कर लीं. बबूल और बीना ने सालों तक बेटे की रिकवरी के लिए स्ट्रगल किया. हालांकि पहली शादी टूटने की एक्टर ने अब तक पुष्टि नहीं की है. 

Advertisement

कौन हैं बबलू पृथ्वीराज?
बबलू पृथ्वीराज तमिल फिल्मों और शोज का जाना माना नाम हैं. निगेटिव और केरेक्टर रोल्स में बबलू ने दमदार काम कर अपनी पहचान बनाई है. वे तमिल ही नहीं तेलुगू, कन्नड़ मूवी में भी काम करते हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया था. उनकी पहली मूवी  Naan Vazhavaippen थी. बतौर एक्टर बबलू ने 1980 में कमबैक किया. पर्दे पर उन्हें निगेटिव रोल्स से पहचान मिली. बबलू कई टेली सीरियल्स का हिस्सा बने. उन्होंने डांस रियलिटी शो जोड़ी नंबर वन में पार्टिसिपेट किया था. बबलू पृथ्वीराज 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आए हैं.

एक्टर फिटनेस फ्रीक हैं. 56 साल की उम्र में जिस तरह बबलू ने अपनी फिटनेस को मेंटेन किया हुआ है वो काबिलेतारीफ है. बबलू इंस्टा पर वर्कआउट वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. देखना होगा दूसरी शादी की इन वायरल खबरों पर बबलू पृथ्वीराज क्या रिएक्ट करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement