फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास अपनी एक कविता 'टू इंडियाज' को लेकर विवादों से घिर गए हैं. वीर दास ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान 'टू इंडियाज' नाम की एक कविता पढ़ी. इसके बाद वीर दास ने इस वीडियो का एक सेगमेंट अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो गया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा. लोग उन्हें देश विरोधी कह रहे हैं.
वीर दास ने ऐसा क्या कहा, जिसपर हो रहा बवाल...
वीर दास अपनी कविता 'टू इंडियाज' में भारत को लेकर कुछ ऐसा बोल गए, जिससे कई भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उनकी कविता की कुछ लाइनें इस प्रकार हैं - मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है, लेकिन हम फ़िर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद वीर दास की कविता पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर वीर दास हैं कौन...
कॉमेडियन-एक्टर के तौर पर मशहूर हैं वीर दास
वीर दास का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में 31 मई 1979 को हुआ था. एक कॉमेडियन के तौर पर वो दुनियाभर में जाने हैं. कॉमेडियन होने के साथ-साथ वीर दास एक एक्टर भी हैं.
वीर दास ने साल 2007 में आई फिल्म नमस्ते लंदन से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’, रिवॉल्वर रानी और डेली बेली जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
मांग में टीका-हाथों में कलीरे, लाल जोड़े में Shraddha Arya के ब्राइडल लुक पर टिकीं फैंस की निगाहें
— Vir Das (@thevirdas) November 16, 2021
वीर दास ने इकोनॉमिक्स और एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने यूएस से पढ़ाई की है. बचपन से ही वीर दास Bill Cosby की एलबम देखा करते थे, जिससे उनका इंटरेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी में डेवेलव हुआ.
उन्होंने यूएस में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में शुरुआत की थी. इंडिया आने पर उन्होंने हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में भी परफॉर्म किया. इसके बाद भारत में उन्हें कई शोज में काम करने का मौका भी मिला.
विवादों से है गहरा नाता
यह पहली बार नहीं है, जब अपने बयान के चलते वीर दास विवादों में हैं. इससे पहले भी कई बार वो विवादों में घिर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में अपने एक स्टैंडअप शो के दौरान वीर दास को डॉ. अब्दुल कलाम के बारे में टिप्पणी करने पर बीच शो में ही रोक दिया गया था. ऑडियंस मेंबर ने पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज कराई थी. अब एक बार फिर अपनी कविता 'टू इंडियाज' में अपने बयानों को लेकर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस मामले पर अपनी सफाई भी दी है.