First Pakistan Idol: इंडियन आइडल हमारे देश का सबसे बड़ा और पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो है. शो को लेकर हर साल जितने विवाद होते हैं, उतना ही इस शो को दर्शकों को प्यार भी मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की तरह पाकिस्तान में भी Pakistan Idol शो काफी पॉपुलर है.
ये हैं पहले पाकिस्तान आइडल
Pakistan Idol शो की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. इस शो को पाकिस्तान में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. पाकिस्तान आइडल शो के पहले सीजन को जमाद बैग ने जीता था. जमाद ने शो में अपनी रुहानी आवाज और शानदार गायकी से अपने देशवासियों को दीवाना बना दिया था.
पाकिस्तान आइडल शो में जमाद बैग की जर्नी को अभी भी काफी इंस्पायरिंग माना जाता है, क्योंकि शो के दौरान जमाद ने खुद पर काफी इंप्रुवमेंट दिखाई थी, उन्होंने अपने स्किल्स पर काफी काम किया. जमाद को जजेस से जो भी सलाह मिलती थी, वो उसपर काम करते थे. उन्होंने शो में अपनी जर्नी के दौरान कभी गिप-अप नहीं किया. वे हर एपिसोड में अपनी गायकी से जजेस समेत फैंस को इंप्रेस करते गए और पाकिस्तान आइडल के पहले सीजन के विनर बन गए.
जमाद की सेंसेशनल सिंगिंग को देखते हुए उन्हें शो में 'उस्ताद जमाद बैग' का टाइटल दिया गया. इतना ही नहीं जमाद की गायकी की तुलना नुसरत फतेह अली खान से भी की गई.
पाकिस्तान आइडल जीतने पर जमाद बैग को एक चमचमाती गाड़ी के साथ लाखों रुपये कैश प्राइज मिले थे. लेकिन इससे ज्यादा बड़ी चीज तो जमाद के लिए ये रही कि वो पाकिस्तान की आवाम के दिलों में बस गए. उन्होंने अपनी आवाज और गायकी से ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. जमाद पाकिस्तान की आवाज बन चुके हैं.
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जमाद बैग के कई सारे सिंगिंग वीडियोज छाए रहते हैं. जमाद की आवाज में इतना जादू है कि उनके गाने सीधे दिल को छू जाते हैं. तभी तो उनकी गायती की तुलना नुसरत फतेह अली खान की जाती है. यकीन मानिए जमाद की आवाज सुनकर आप भी उनकी सिंगिंग के दीवाने हो जाएंगे.