फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पर्दे पर दिखने वाली कहानी के अंदर भी एक ऐसी दर्दभरी कहानी छुपी है, जो आपको हैरान कर देगी. एकता कपूर इस बार एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देने का दावा करती है. इसके अलावा द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है. दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, कपिल के मेहमान बने.
LSD 2 से Kill तक, इस हफ्ते रिलीज हुए बॉलीवुड की इन फिल्मों के होश उड़ाने वाले टीजर-ट्रेलर
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को अभी तक की सबसे वायलेंट फिल्म माना जा रहा था, लेकिन करण जौहर 'किल' के साथ अब उन्हें पीछे छोड़ने की फिराक में हैं. वहीं डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के साथ हलचल मचाने आ रहे हैं. देखें इस हफ्ते रिलीज हुए बॉलीवुड फिल्मों के टीजर और ट्रेलर.
राजस्थान की गलियों से निकलकर मुबंई पहुंचीं LSD 2 की ये ट्रांसजेंडर एक्टर, कैसे मिला लीड रोल? रचा इतिहास
हिंदी सिनेमा की हिस्ट्री में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर फिल्म में लीड रोल निभाता दिखेगा. ऐसा बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी LSD 2 में होता दिखेगा. लेकिन ये आर्टिस्ट आखिर है कौन? इस पहचान को फाइनली मेकर्स ने रिवील कर दिया है.
'गोविंदा की वजह से विदेश में 3 दिन तक रुकी रही शूटिंग' प्रोड्यूसर के दावे पर मैनेजर ने दी सफाई, बोले- अब क्या मतलब
वाशु भगनानी ने कहा था कि हीरो नंबर वन की शूटिंग में गोविंदा की वजह से काफी देरी हुई थी. उनकी वजह से तीन दिन तक विदेश में हो रही शूटिंग को रोकना पड़ा था. इस पर गोविंदा की टीम ने जवाब दिया है. मैनेजर शशि के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
The Great Indian Kapil Show: वर्ल्ड कप हार पर पहली बार बोले हिटमैन रोहित शर्मा, बताया फाइनल में क्यों नहीं मिली जीत
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है. दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, कपिल के मेहमान बने. दोनों क्रिकेटर्स के साथ कपिल ने ढेर सारी गपशप की. जानते हैं कि वर्ल्डकप हार को लेकर हिटमैन ने क्या कहा.
मिलिए भंसाली की Heeramandi के नवाबों से, फरदीन खान-शेखर सुमन का First Look रिलीज
संजय लीला भंसाली ने अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के नवाबों के दीदार फैंस को करवा दिए हैं. 'हीरामंडी' में नवाब बने एक्टर फरदीन खान और शेखर सुमन नजर आने वाले हैं. सभी एक्टर्स के लुक काफी दमदार हैं.