Namitha Vankawala Bump Pics: कहते हैं कि मां बनने की खुशी को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल होता है. इस लम्हे को सिर्फ एक मां ही महसूस कर सकती है. जैसे कि इन दिनों नमिता वंकावाला (Namitha Vankawala) की खुशी सातवें आसमान पर है. नमिता वंकावाला तेलुगू फिल्मों का जाना-माना नाम और इन दिनों अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर चर्चा में हैं.
41 साल की उम्र में बनने जा रही हैं मां
कई लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि नमिता वंकावाला 41 साल की उम्र में पहली बार मां बनने जा रही हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रहीं नम्रता आये दिन सोशल मीडिया पर बेबी बंप की पिक्चर्स भी शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अधिकतर तस्वीरों में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
यही नहीं, नमिता अच्छी मां बनने के लिये खास ट्रेनिंग भी ले रही हैं. प्रेग्रेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए वो लिखती हैं, एक अच्छी मां बनने के लिए विनम्र विद्यार्थी होना जरूरी है. एक्ट्रेस के इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि वो डिलीवरी से पहले बेहतर मां बनने की पूरी कोशिश में जुटी हुई हैं. उम्मीद है कि आगे चलकर वो बच्चों के लिये वैसी ही मां बनेंगी, जैसा बनने की सोच रही हैं.
2017 में हुई थी शादी
2017 में नमिता की शादी वीरेंद्र चौधरी से हुई थी. शादी के पांच साल बाद वो मां बनने के लिये तैयार हैं. 10 मई 2022 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नमिता ने अपनी प्रेग्रेंसी की गुड न्यूज फैंस संग शेयर की थी. वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो पिछली बार उन्हें Miya फिल्म में देखा गया था. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म Bow Bow है, जिसमें वो एक ब्लॉगर का रोल अदा करती दिखेंगी.