
जब से नीता और मुकेश अंबानी ने राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की है, तब से ही राधिका ट्रेंड की टॉप लिस्ट में बनी हुई हैं. लेकिन राधिका मर्चेंट है कौन? उन्हें जानने के लिए लोग इंट्रेस्ट शो कर रहे हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें.
कौन हैं राधिका मर्चेंट?
राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के छोट बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर हैं. जल्दी ही वे मुकेश और नीता अंबानी की छोटी बहू बनने वाली हैं. राधिका विरेन मर्चेंट की बेटी हैं, जो एक हेल्थकेयर के सीईओ हैं. आपको बता दें कि राधिका और अनंत बचपन के दोस्त हैं. 2018 में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें दोनों मैचिंग ग्रीन कलर के कपड़ों में लवी-डवी पोज देते दिखाई दिए थे.
न्यू यॉर्क से पढ़ाई कर वापस लौटीं राधिका
राधिका मर्चेंट न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर भारत वापस लौटी हैं. राधिका ने पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया है. 2017 में राधिका ने इसप्रावा टीम को एक सेल्स एग्जीक्युटिव के तौर पर ज्वाइन किया था. राधिका को किताबें पढ़ना, ट्रेकिंग और स्वीमिंग करना बेहद पसंद है. राधिका को कॉफी पीने का भी बेहद शौक है.
TKSS: कपिल शर्मा ने उड़ाया अर्चना पूरन सिंह का मजाक, बोले- 'हम जा रहे हैं तभी आपका शो आ रहा'
अनंत और राधिका की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही दोनों का रिश्ता जगजाहिर हो गया था. 2017 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की एंगेजमेंट पार्टी में भी सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अनंत को राधिका के नाम पर कई बार टीज किया था. यही नहीं शाहरुख ने अनंत से राधिका के परफॉर्मेंस के बारे में भी पूछ डाला कि वो उन्हें कितनी रेटिंग देंगे. जिस पर अनंत ने कहा, 'अनगिनत'.
आपको बता दें कि राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया था. राधिका की अरंगेत्रम सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.