भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं. अक्षरा सिंह लाइफ में हर दिन नया अचीवमेंट हासिल करती जा रही हैं और इसके बारे में जितना बोला जाये कम ही है. अक्षरा के बारे में जब भी बात चलती है, तो मन में सवाल ये भी आता है कि आखिर कामयाब होने के बावजूद भी वो सिंगल क्यों हैं? हम इस बारे में कोई कुछ कहता. इससे पहले अक्षरा ने ही सबको बता दिया कि वो सिंगल क्यों हैं.
क्यों सिंगल हैं अक्षरा सिंह
एक वक्त था जब भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह और पवन सिंह के प्यार के चर्चे थे. अक्षरा हमेशा ही पवन सिंह के साथ नजर आती थीं. पवन सिंह की पहली वाइफ की डेथ के बाद लगा कि वो अक्षरा से ही शादी रचायेंगे, लेकिन ज्योति सिंह से शादी करके पवन सिंह ने हर किसी को शॉक में डाल दिया. पवन सिंह से अलग होने के बाद अब तक अक्षरा सिंगल लाइफ जी रही हैं.
निरहुआ नहीं इस एक्टर पर आया है Amrapali Dubey का दिल, पूरी होगी प्रेम कहानी?
दुनिया उन्हें लेकर बाते बनाती. इससे पहले उन्होंने ही खुद बता दिया है कि उन्होंने किसी से दिल क्यों नहीं लगाया. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा है कि दिल तो वो किसी का भी चुरा लें, लेकिन मम्मी ने कहती है कि चोरी करना बुरी बात. तो समझ गये ना कि यहां अक्षरा के फनी इंस्टा वीडियो की बात हो रही हैं. अक्षरा भी ना कभी-कभी टू मच फन कर देती हैं.
खेती करने के बाद हवा हवाई में बैठीं Ratan Rajput, बताया कैसे गांव में बीता बचपन
हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने पर उठे सवाल
अक्षरा सिंह के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने की खबर जैसी ही चारो ओर फैली, कई सेलेब्स ने इस पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये. रानी चटर्जी ने कहा कि अक्षरा नहीं, बल्कि वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. रानी ने बताया कि अक्षरा जितनी फीस ले रही हैं. वो उन्हीं के बजट से दोगुनी हो सकती है, लेकिन रानी की फीस से कम ही होगी. एक्ट्रेसेस की कैट फाइट में कौन सच कह रहा है और कौन झूठ. ये वो ही जाने. हम तो बस इतना जानते हैं कि अक्षरा सिंगल क्यों हैं. है ना?