scorecardresearch
 

क्यों परेशान हैं Farmani Naaz? जंगल में काम करते हुए कह दी इमोशनल बात, बोलीं- ये दुनिया मेरे काम की नहीं

फरमानी का व्लॉग फैंस को परेशान कर रहा है. फरमानी जंगल में काम करते हुए सैड सॉन्ग गा रही हैं. गाना है- ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं...फिल्म हीर रांझा का ये सॉन्ग आज भी लोगों को रुला जाता है. फरमानी खेत में काम करने के साथ साथ अपनी सिंगिंग का नमूना भी पेश कर रही हैं.

Advertisement
X
फरमानी नाज
फरमानी नाज

यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज शिव भजन 'हर हर शंभू' गाकर लाइमलाइट में आईं. फरमानी नाज इंडियन आइडल का ऑडिशन भी दे चुकी हैं. मगर बेटे की खराब तबीयत के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. फरमानी को चाहे टीवी शो का प्लेटफॉर्म नहीं मिला, पर वो अपनी दमदार आवाज के दम पर लोगों का दिल जीत रही हैं.

Advertisement

फरमानी नाज की दिल छूने वाली सिंगिंग
फरमानी नाज का खुद का 1 करोड़ का स्टूडियो है.  वे भजन, नज्म से लेकर बॉलीवुड गाने भी गाती हैं. फरमानी नाज अपनी सक्सेसफुल लाइफ में खुश हैं. उनके पास फेम और नेम दोनों हैं. मगर फरमानी का लेटेस्ट व्लॉग फैंस को परेशान कर रहा है. इस व्लॉग में फरमानी नाज जंगल में काम करते हुए सैड सॉन्ग गा रही हैं. गाना है- ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं...फिल्म हीर रांझा का ये सुपरहिट सॉन्ग आज भी लोगों को रुला जाता है. फरमानी नाज खेत में काम करने के साथ साथ अपनी सिंगिंग का नमूना भी पेश कर रही हैं.

जंगल में काम करते हुए गाया गाना
धूप में खेत में काम कर रहीं फरमानी का ये गाना सुन फैंस इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स फरमानी की आवाज की तारीफ कर रहे हैं. फरमानी नाज की आवाज को लोगों ने जादू बताया है. उनकी आवाज को यूजर ने स्वीट कहा है. एक यूजर ने लिखा- आपका जो रास्ता है बहुत अच्छा है, ना हिन्दू ना मुस्लिम एक हिंदुस्तानी है फरमान नाज दीदी 🙏👌🙏 जय हिन्द जय भारत. दूसरे शख्स ने लिखा- जो जो खूबसूरत आंखें ये कमेंट पढ़ रही हैं भगवान उनके माता-पिता को सदा खुश रखे ❤️❤️❤️. यूजर्स ने फरमानी का आवाज को दिल छूने वाली बताया है.

Advertisement

फरमानी के शिव भजन गाने पर मचा था बवाल
फरमानी ने गाना खत्म होने के बाद फैंस से कहा अगर उन्हें उनका ये गाना पसंद आए तो जरूर बताएं. सिंगर के हर सिंगिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. मालूम हो, फरमानी नाज वैसे तो लंबे समय से गा रही हैं. बचपन से उन्हें सिंगिंग का शौक था. मगर जब फरमानी को उनके पति ने छोड़ा, फिर बेटे को पालने पोसने के लिए फरमानी ने सिंगिंग को अपना करियर बनाने की ठानी. फरमानी नाज ने इसी साल शिवरात्रि के मौके पर हर हर शंभू गाकर कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम उलेमाओं को नाराज किया था. उन्होंने फरमानी के शिव भजन गाने का विरोध किया था. मगर फरमानी नाज किसी तरह की ट्रोलिंग और धमकी से डरी नहीं. फरमानी ने शिव भजन के बाद कृष्ण भजन गाया था. उनका ये गाना भी काफी हिट हुआ था. 

आपको कैसी लगी फरमानी नाज की गायिकी?


 

Advertisement
Advertisement