scorecardresearch
 

'स्ट्रगल के दिनों में 5 दिन तक नहीं नहाए थे यश...' KGF स्टार ने बताया कामयाबी के बाद अजब-गजब कहानियां बनाने लगे हैं लोग

इंडिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक यश ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. बहुत लिमिटेड रिसोर्सेज वाले परिवार से आए यश KGF की कामयाबी के बाद जबरदस्त पॉपुलर हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से जानने वाले लोग उनके स्ट्रगल को लेकर कैसी-कैसी अजीबोगरीब कहानियां बनाने लगे हैं.

Advertisement
X
KGF स्टार यश
KGF स्टार यश

रॉकिंग स्टार यश को अगर इस साल का सबसे बड़ा इंडियन स्टार कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. उनकी फिल्म KGF 2 साल की सबसे बड़ी फिल्म है और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ से ज्यादा कमाई की. 2018 में 'KGF चैप्टर 1' के बाद ही यश की पॉपुलैरिटी पूरे इंडिया में बहुत तेजी से फैल गई. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग जिस बेसब्री से दूसरी फिल्म का इंतजार कर रही थी, उससे ये ऑलमोस्ट तय था कि KGF 2 बहुत बड़ी हिट होगी. 

Advertisement

दूसरी फिल्म के बाद तो सिर्फ आम जनता ही नहीं, इंडिया की सभी बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़े स्टार्स भी यश का लोहा मानने लगे हैं. इस जबरदस्त कामयाबी के शिखर पर बैठे यश, कर्नाटक के एक गांव के रहने वाले छोटे से परिवार से आते हैं. उनके पिता स्टेट रोडवेज में ड्राईवर थे और यश ने सिर्फ अपने दम पर बेंगलुरु आकर थिएटर करने से अपना स्ट्रगल शुरू किया था. ऐसे लिमिटेड रिसोर्स वाले बैकग्राउंड से आए यश ने जिस तरह की कामयाबी हासिल की है वो एक मिसाल है. 

जब कोई कामयाब होता है, तो उसे पहले से जानने वाले लोगो कभी-कभी बहुत अलग तरीके से रिएक्ट करने लगते हैं. यश ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि उनके शहर में उन्हें पहले से जानने वाले लोग, कामयाबी मिलने के बाद उसमें अपना हिस्सा खोजने के लिए किस तरह की कहानियां बनाने लगे हैं. 

Advertisement

'जहां से आदमी आता है वहां नहीं मिलता सम्मान'
यश ने फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में बताया कि लाइफ में सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब लोग शिकायत करते हैं कि आप बदल गए हैं. यश ने कहा कि समय के साथ जब आप इवॉल्व होते हैं तो बदलना पड़ता है. लेकिन ये बदलाव अच्छे के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप लाइफ में कुछ भी कर लें लेकिन जहां से आप आते हैं, वहां आपको उतनी इज्जत नहीं मिलती. वहां लोग सोचते हैं कि ये आदमी तो यहीं घूमता रहता था. कॉलेज में लोग बोलने लगते हैं कि 'अरे ये तो मेरा क्लासमेट था.' थिएटर में आपके जानने वाले कहते दिखते हैं कि 'मैंने इसे थिएटर से इंट्रोड्यूस करवाया था'.  

'पांच दिन तक नहीं नहाए यश' 
यश ने कहा कि आजकल उन्हें खुद अपने जानने वालों की ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं कि उन्हें लगता है 'ये कब हुआ?' यश ने कहा, 'लोग कहते हैं- 'उसने कई दिन तक खाना नहीं खाया, फिर मैंने उसे देखा तो खाना दिया.' एक बार तो किसी ने ये भी कह दिया कि वो पांच दिन तक नहाया नहीं था!' यश ने आगे बताया कि ये उनसे नहीं बर्दाश्त हुआ. वो बोले, 'किसी ने मुझे वो क्लिप भेजी, मैंने उसे कॉल किया और कहा- भाई, मैं कब पांच दिन तक नहीं नहाया? ये क्या है? तुम्हें क्रेडिट लेना है तो लेलो, कोई बात नहीं. लेकिन ये सब बकवास मत फैलाओ यार!' 

Advertisement

यश ने कहा कि वो तो हमेशा अच्छा दिखने और ग्रूमिंग पर ध्यान देने वाले रहे हैं. उन्होंने बताया कि आदमी जहां से आता है, जहां उसकी जड़ें होती हैं, वहां हमेशा इस तरह की बातें निकलती रहती हैं. इसलिए आदमी को जिस चीज से प्यार हो वो करना चाहिए. बाकी सब अपनी जगह चलता ही रहता है.

 

Advertisement
Advertisement