scorecardresearch
 

क्या अपना वादा पूरा करने लौट रहा है रॉकी भाई? KGF मेकर्स ने दिया तीसरी फिल्म का सबसे बड़ा हिंट!

KGF 2 को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. फिल्म के अंत में KGF 3 को लेकर एक बड़ा हिंट दिया गया था. तभी से रॉकिंग स्टार यश के तमाम फैन्स बेसब्री से तीसरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब KGF के मेकर्स ने एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में KGF 3 का एक बड़ा हिंट है.

Advertisement
X
यश (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
यश (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कन्नड़ स्टार यश को रॉकी भाई के रोल में देखकर दर्शकों पर ऐसा जादू हुआ कि वो रातोंरात इंडिया के चहेते सुपरस्टार बन गए. KGF फ्रेंचाइजी में यश का काम, उनका स्वैग और मास स्टाइल लोगों को ऐसे लेवल पर महसूस हुआ, जो बहुत दिनों से बड़े पर्दे पर मिस किया जा रहा था. KGF 2 पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी. एक साल बाद भी जनता इस फिल्म के क्रेज से उबर नहीं पा रही है. इसकी बड़ी वजह ये भी है कि लोग यश को जल्द से जल्द फिर से रॉकी भाई के रोल में देखना चाहते हैं.

Advertisement

KGF 2 के अंत में रॉकी भाई के किरदार को समंदर में डूबते दिखाया गया था. लेकिन फिल्म के अंत में KGF 3 को लेकर भी एक हल्का-सा हिंट दिया गया था. न्यूज चैनल के अति-उत्साही चपरासी के हाथ रॉकी भाई की कहानी का तीसरा चैप्टर लग जाता है. इसके बाद से ही KGF फैन्स बहुत बेसब्री से तीसरी फिल्म की अनाउन्समेंट का इंतजार कर रहे हैं. मगर अभी तक मेकर्स ने या यश ने इस फिल्म को लेकर कोई कानकारी शेयर नहीं की है. मगर अब KGF 3 को लेकर एक बड़ा हिंट सामने आया है. 

KGF 2 के एक साल पर खास वीडियो
होम्बाले फिल्म्स ने KGF 2 का एक साल पूरा होने पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें रॉकी भाई की लाइफ और एक्शन को सेलिब्रेट किया गया है. इस वीडियो में यश के रॉकी भाई अवतार की कहानी का एक रीकैप है. KGF फिल्मों से न्यूज चैनल के एक चपरासी का किरदार आपको जरूर याद होगा. मेकर्स के शेयर किए वीडियो में ये किरदार, रॉकी की कहानी बता रहे विजयेन्द्र इंगलगी (प्रकाश राज) को कह रहा है कि 'वो फिर कहानी में आगे चले गए'. याद कीजिए पहली फिल्म में विजयेन्द्र के पिता के साथ ऐसा कई बार हुआ था. 

Advertisement

KGF 3 का खास हिंट
इस खास वीडियो में रॉकी की कहानी के सीन्स उलटे चलने लग जाते हैं. वीडियो में कुछ सवाल भी लिखे आते हैं. जिनमें से एक है- '1978 से 1981 तक रॉकी कहां था?' KGF 2 में रॉकी की कहानी से ये 3 साल गायब थे. फैन्स का मानना था कि इन्हीं 3 सालों की कहानी पर KGF चैप्टर 3 बेस्ड होगी. स्पेशल वीडियो में ये बात मेकर्स भी इशारे में कन्फर्म करते हैं. आपको वीडियो में लिखा दिखेगा, 'सबसे बड़ी टक्कर दिखना अभी बाकी है'. इस वीडियो में ये भी लिखा दिखता है कि 'क्या वादा पूरा किया गया?' और फिर लिखा आता है- 'वादा पूरा किया जाएगा'. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

आपको याद दिला दें, KGF की पूरी कहानी उस वादे पर आधारित है जो रॉकी की मां ने उससे लिया था- 'तू कैसे जिएगा मुझे नहीं पता, लेकिन जब मौत आए तो दुनिया का सबसे ताकतवर अमीर बनकर मरेगा!' ये इशारा है कि KGF 3 की कहानी रॉकी की जिंदगी के उन 3 सालों पर होगी, जब उसने पूरी दुनिया पर राज किया. 

'सबसे बड़ी टक्कर'
एक फैन थ्योरी कहती है कि KGF डायरेक्टर प्रशांत नील की अगली दो फिल्में, प्रभास स्टारर 'सलार' और जूनियर एनटीआर की NTR 31 एक ही यूनिवर्स में हैं. मेकर्स का 'सबसे बड़ी टक्कर' का वादा कई फैन्स को ये भी उम्मीद दे रहा है कि इस यूनिवर्स के किसी स्टेज पर ये तीनों स्टार्स स्क्रीन पर एकसाथ नजर आ सकता हैं. 

Advertisement

इस वीडियो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि KGF के मेकर्स अब कभी भी तीसरी फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट कर सकते हैं. हालांकि, यश ने पिछले साल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा था, 'जब मैं कहूंगा, तभी प्रोजेक्ट अनाउंस होगा. मैं चाहता हूं कि बाकी बातों में लोग यकीन न करें. मैं खुद आऊंगा और बताऊंगा कि ये कब आ रही है.' 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement