scorecardresearch
 

हनी सिंह का करियर हुआ खत्म! ये मानने वालों के लिए आ रहा है हनी 3.0, पढ़ें ड‍िटेल

आज की तारीख में हनी सिंह को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. हनी सिंह की आवाज उनकी पहचान बन चुकी है. रैप की दुनिया के बादशाह हनी सिंह अब नया गाना लेकर हाजिर होने वाले हैं. हनी सिंह के नये एलब्म का नाम हनी 3.0 है. नये गाने को हनी सिंह ने फैन्स को डेडिकेट किया है.  

Advertisement
X
हनी सिंह
हनी सिंह

यो यो हनी सिंह इज बैक. पिछले कुछ समय से पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह तलाक को लेकर चर्चा में थे. हाल ही में हनी सिंह का उनकी वाइफ शालिनी तलवार से तलाक हो गया. हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक इंडस्ट्री के चंद महंगे तलाक में से एक रहा है, जिसमें उन्हें शालिनी को एक करोड़ रुपये देने पड़े. शालिनी से अलग होने के बाद हनी सिंह ने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया और नये गाने की अनाउंसमेंट की है. 

Advertisement

हनी सिंह का नया गाना कैसा होगा?
आज की तारीख में हनी सिंह को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. हनी सिंह की आवाज उनकी पहचान बन चुकी है. रैप की दुनिया के बादशाह हनी सिंह अब नया गाना लेकर हाजिर होने वाले हैं. Epic Stardom नामक यूट्यूब चैनल पर रैपर के नये सॉन्ग की छोटी सी झलक शेयर की गई है. हनी सिंह के नये एलब्म का नाम Honey 3.0 है. 

हनी सिंह ने ये गाना उनके फैंस को डेडिकेट है. गाने की अनाउंसमेंट करते हुए ये बताया गया कि हनी 3.0 खास तौर पर उन लोगों के लिये बनाई जा रही है, जो पंजाबी सिंगर के बुरे में वक्त में उनके साथ खड़े रहे. वीडियो में हनी सिंह के बुरे दौर की कहानी को दिखाया जा रहा है. ये वो समय जब हनी सिंह लगातार हेडलाइंस में बने हुए थे. खबरें छपती थी कि कहां हैं हनी सिंह, क्या वो कभी दोबारा वापसी कर पायेंगे, लेकिन सिंगर ने कमबैक करके बताया दिया कि वो आज भी रैप की दुनिया के किंग हैं. 

Advertisement

रिहेब गये थे हनी सिंह?
दो साल पहले हनी सिंह को लेकर ये भी खबरें आ रही थीं कि वो नशे की लत छुड़ाने के लिये रिहेब गये थे. इन सारी न्यूज पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो कभी रिहेब नहीं गये हैं. हनी सिंह का कहना था कि उन्हें लेकर कई सारी बातें कही लिखी गईं, लेकिन सच यही है कि अब उन्होंने नशा करना बंद कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि जब सरकार शराब की दुकान खोलने के लिये लाइसेंस देती है. पार्टी की वजह शराब होती है, तो भला फिर इस पर गाने क्यों नहीं बन सकते. 

हनी 3.0 के जरिये फैंस को सिंगर की लाइफ का अनकहा सच जानने को मिलेगा. टीजर अच्छा है. देखते हैं कि गाना कैसा होगा. 

 

Advertisement
Advertisement