scorecardresearch
 

Youtuber अरमान मलिक की दो पत्नियां एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, भड़के लोग बोले- ये कैसे मुमकिन है?

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक की दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी कंटेंट क्रिएटर हैं. पत्नी पायल से अरमान का एक बेटा भी है. अब अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं. ये बात सुनकर लोग हैरान हैं और अरमान को ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
अरमान मलिक, पायल और कृतिका
अरमान मलिक, पायल और कृतिका

यूट्यूबर अरमान मलिक इंटरनेट की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. अरमान ने दो शादी की हैं. उनकी दोनों पत्नियां एक साथ एक ही घर में रहती हैं. अरमान अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी दोनों पत्नियों संग व्लॉग शेयर करते हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर अरमान अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. अब अरमान ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. 

Advertisement

अरमान की दोनों पत्नियां हुईं प्रेग्नेंट

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक की दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी कंटेंट क्रिएटर हैं. पत्नी पायल से अरमान का एक बेटा भी है. अब अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं. अरमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने दोनों पत्नियों संग इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं. अरमान की दोनों पत्नियां अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. अरमान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरा परिवार.

 

ट्रोल हो रहे अरमान मलिक

अरमान की पोस्ट सामने आने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई अरमान को बधाई दे रहा है तो कई लोग एक साथ दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने पर उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. कई लोग शॉक्ड हैं कि आखिर अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हैं. लोग अरमान का मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने हैरानी से पूछा- दोनों एक ही बार में प्रेग्नेंट हुई हैं क्या? एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं हैरान हूं...एक साथ दोनों कैसे प्रेग्नेंट हो सकती हैं.

Advertisement

 

 

वहीं, कई लोगों का मानना है कि अरमान अपनी पहली पत्नी को कम और दूसरी पत्नी को ज्यादा प्यार करते हैं. लोगों का कहना है कि अरमान अपनी दूसरी पत्नी को ज्यादा अहमियत देते हैं और अपनी ज्यादातर तस्वीरें उन्हीं के साथ शेयर करते हैं. अरमान मलिक के इस पोस्ट को अब तक 1.47 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 

 

कौन हैं अरमान मलिक?
अरमान मलिक एक पॉपुलर यूट्यबर हैं, वो अक्सर ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर इंटरेस्टिंग वीडियोज शेयर करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान ने साल 2011 में पायल के साथ शादी की थी. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपनी वाइफ की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी की. अरमान दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं और दोनों संग अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं. .

 

Advertisement
Advertisement