scorecardresearch
 

Film Wrap: यूट्यूबर ने नैनी संग चौथी शादी पर तोड़ी चुप्पी, ब्रेकअप के बाद मलाइका का अर्जुन पर कमेंट

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की चर्चा रही. सिंघम 3 के कुछ सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. यूट्यूबर अरमान मलिक ने चौथी शादी पर चुप्पी तोड़ी है. जानें और क्या खास हुआ.

Advertisement
X
नैनी लक्ष्य संग अरमान मलिक-मलाइका अरोड़ा
नैनी लक्ष्य संग अरमान मलिक-मलाइका अरोड़ा

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की चर्चा रही. सिंघम 3 के कुछ सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. यूट्यूबर अरमान मलिक ने चौथी शादी पर चुप्पी तोड़ी है. जानें और क्या खास हुआ.

Advertisement


12 साल बड़ी मलाइका संग अर्जुन ने कंफर्म किया ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट! कहा- अपनी खुशी...

अर्जुन कपूर ने आखिर मलाइका संग अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है. अर्जुन की स्टेटमेंट के बाद अब मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. मलाइका ने एप्पल के सीईओ टिम कुक का एक Quote शेयर किया है, जिसमें लिखा है- अपनी खुशी को अपनी जर्नी में ही रखें, किसी दूर के लक्ष्य में नहीं. 

'वो उसकी मर्जी', नैनी से चौथी शादी पर यूट्यूबर ने तोड़ी चुप्पी, भड़की पत्नी- हम बेवकूफ नहीं

दो पत्नियों के लिए मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की चौथी शादी की खूब चर्चा है. कहा गया कि उन्होंने अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य से शादी की है. इसे तूल मिलता देख अरमान और उनकी पत्नी पायल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. और सफाई देते हुए लक्ष्य की कम्यूनिटी और उसकी मर्जी का हवाला दिया है. पत्नी पायल ने कहा- हमारे घर में कोई और आएगी और वो हमारे पति से प्यार करेगी, या फिर उसके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे. इतने बेवकूफ नहीं हैं कि हम झेलें. 

Advertisement

'इसको क्यों अच्छे कपड़े दिए', रुपाली गांगुली ने कटवाए सीन, परेशान होकर 'बहू' ने छोड़ा शो?

पारस कलनावत, सुधांशु पांडे और निधि को एक्टर आली असगर और बख्तियार ईरानी के पॉडकास्ट 'चड्डी बड्डी' में देखा गया. तीनों से उनके 'अनुपमा' छोड़ने का कारण पूछा गया.  निधि शाह ने बताया कि सेट पर दो-तीन ऐसे लोग हमेशा होते हैं, जिनके साथ काम करना मुश्किल होता है. इसपर पारस ने कहा, 'मेरे सीन्स कट गए थे.'

सिंगल स्टेटस से छुटकारा चाहते हैं करण जौहर, 52 की उम्र में 2 बच्चे मगर है तनहाई

करण जौहर ने अपने सिंगल स्टेटस पर बात की है. उन्होंने कहा कि वो अपने सिंगल स्टेटस को बाय-बाय कहकर रिलेशनशिप में आना चाहते हैं. करण ने सोशल मीडिया पर लिखा- दिवाली की रातें , इतनी मुलाकातें, इतनी सारी बातें , भीड़ में फिर भी तन्हाई, सिंगल स्टेटस से कब होगी जुदाई?

ग्रैंड वेडिंग के बाद तलाक लेना मुश्किल? जब बोलीं ऐश्वर्या- हम इस बारे में...

ओपराह विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या अभिषेक ने बेहद एलिगेंट तरीके से तलाक की बातों पर रिएक्ट किया था और कहा था कि हम इस पर ध्यान ही नहीं देते. ओपराह ने जब पूछा कि जितने ग्रैंड लेवल पर आपकी शादी हुई है, इसके बाद तलाक लेना कितना मुश्किल होता होगा ना. ऐश्वर्या ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- हम ऐसी कोई कोशिश नहीं करते, और ना ही इस बारे में सोचते हैं. ऐसी किसी बात को एंटरटेन नहीं करते. 

Advertisement

Singham 3: सिम्बा की फ्लर्टिंग-रामायण से जुड़े सीन्स पर CBFC ने चलाई कैंची, 'सिंघम अगेन' में हुए बड़े बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को UA सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इस सीन में भगवान राम, मां सीता और हनुमान को सिंघम, अवनी और सिम्बा के रूप में दिखाया गया है. इसी तरह सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाले सीन को भी बदलने को कहा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement