scorecardresearch
 

लग्जरी होटल से कम नहीं है Youtuber अरमान मलिक का आशियाना, कभी छोटे से घर में करते थे गुजारा

यूट्यूबर बनने से पहले अरमान मलिक टिक टॉक स्टार थे. कुछ महीनों पहले अरमान मलिक ने एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि आज उनके पास घर, गाड़ी और पैसा है. अपनी मेहनत के दम पर अरमान मलिक एक किंग स्टाइल लाइफ जीते हैं.

Advertisement
X
कृतिक मलिक, अरमान मलिक, पायल मलिक
कृतिक मलिक, अरमान मलिक, पायल मलिक

यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियोज को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. पर इस बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. कृतिक और पायल के बेबी बंप के साथ अरमान मलिक ने फोटो शेयर की थी. इसे लेकर लोग नाराजगी और हैरानी दोनों जता रहे हैं. फिलहाल इस मुद्दे पर काफी बातें हो चुकी हैं. अब बात करते हैं कि अरमान मलिक की लग्जरी लाइफ की. जानते हैं कि यूट्यूबर अरमान मलिक कितनी महंगी लाइफ जीते हैं. 

Advertisement

कभी छोटे से घर में रहते थे अरमान मलिक
यूट्यूबर बनने से पहले अरमान मलिक टिक टॉक वीडियो बनाते थे. कुछ महीनों पहले अरमान मलिक ने एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि आज उनके पास घर, गाड़ी और पैसा है. पर कभी वो वक्त था जब वो छोटे से घर में रहते थे. उनकी लाइफ स्टाइल आज की तरह लग्जूरियस नहीं थी. 

कैसे बने स्टार अरमान मलिक?
टिक टॉक बैन होने के बाद अरमान मलिक ने यूट्यूब वीडियो बनना शुरू किया. धीरे-धीरे अरमान ने यूट्यूब पर कृतिका और पायल संग वीडियो पोस्ट करना शुरू किया. इसके बाद अरमान के वीडियोज को ढेरों व्यूज और लाइक्स मिलना शुरू हो गए. ये सक्सेस की तरफ अरमान मलिक का पहला कदम था. अब अरमान मलिक हर दिन आगे बढ़ने के मेहनत करने लगे.

Advertisement

पायल मलिक ने कराया घर का टूर

फैंस को अरमान मलिक के वीडियोज पसंद आने लगे. इसके बाद वो कभी फिटनेस वीडियोज शेयर करते, तो कभी अपनी लव स्टोरी. इसके अलावा अरमान मलिक ने म्यूजिक वीडियोज में भी अपना हाथ आजमाया. अरमान यूट्यूब वीडियो के साथ-साथ म्यूजिक वीडियोज से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं. 

अरमान मलिक का घर

खरीदा नया घर 
कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक ने लग्जरी घर खरीदा. कृतिका और पायल मलिक ने फैंस की डिमांड पर उन्हें होम टूर भी कराया. अरमान मलिक के घर का टूर करके अंदाजा हो गया कि उनका सपनों का घर किसी आलीशन होटल से कम नहीं है. महंगे घर के अलावा अरमान मलिक के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान मलिक की नेट वर्थ लगभग 1.7 करोड़ रुपये है. 

अरमान मलिक का असली नाम संदीप है. सोशल मीडिया जब संदीप को अरमान के नाम से शोहरत मिली, तो उन्होंने इसे ही अपनी पहचान बना ली. अरमान अपनी पत्नियों के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. वहीं कृतिका और पायल को भी एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement