scorecardresearch
 

Film wrap: करोड़पति यूट्यूबर 5वीं बार बनेगा पिता, TV पर क्यों रोईं सोनाक्षी सिन्हा?

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. यूट्यूबर अरमान मलिक पांचवी बार पिता बनने वाले हैं. पर इसमें एक ट्विस्ट है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, दोनों ही रियलिटी शो में आए, जहां एक्ट्रेस इमोशनल होती दिखीं. यूट्यूबर अदनान शेख ने शादी कर ली है. जिया शंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सेट पर चिल्लाती दिख रही हैं.

Advertisement
X
अरमान मलिक
अरमान मलिक

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. यूट्यूबर अरमान मलिक पांचवी बार पिता बनने वाले हैं. पर इसमें एक ट्विस्ट है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, दोनों ही रियलिटी शो में आए, जहां एक्ट्रेस इमोशनल होती दिखीं. यूट्यूबर अदनान शेख ने शादी कर ली है. जिया शंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सेट पर चिल्लाती दिख रही हैं. 

Advertisement

करोड़पति एक्टर का निकाह, लाल जोड़े में दुल्हन, क्या मिले तोहफे? बोली- बहुत सारा गोल्ड...
एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान शेख शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आएशा संग शादी के बाद बीती रात कपल का रिसेप्शन हुआ.

करोड़पति यूट्यूबर 5वीं बार बनेगा पापा, दोनों बीवियां फिर बनेंगी मां, लेकिन रखी शर्त
यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं पायल और कृतिका. उनके 4 बच्चे हैं. पायल के 3 और कृतिका का 1 बेटा है.

तृप्ति ने लेटकर किया ऐसा डांस, फैंस बोले- शर्म करो, कोर‍ियोग्राफर को जेल में डालो...
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का नया गाना 'मेरे मेहबूब' हाल ही में रिलीज हुआ है.

'बेटे की तारीफ बहू को इग्नोर करते हैं अमिताभ बच्चन', लगे आरोप तो बोलीं ये एक्ट्रेस
अमिताभ बच्चन और उनका परिवार पिछले काफी वक्त से बहू ऐश्वर्या संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. अब एक नए वीडियो में इसकी चर्चा की गई है.

Advertisement

TV पर रोईं सोनाक्षी, किसकी याद में छलके आंसू? पति संग किया रोमांटिक डांस
इंडिया बेस्ट डांसर सीजन 4 के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के लवेबल कपल जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा गेस्ट बनकर आने वाले हैं.

'मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हो?' सेट पर हुई बदतमीजी-मिले ताने, एक्ट्रेस हुई टॉर्चर
एक्ट्रेस जिया शंकर को बिग बॉस ओटीटी 2 से फेम मिला. उनके लिए टीवी इंडस्ट्री में सर्वाइव करना इतना आसान नहीं रहा था.

51 साल की एक्ट्रेस का दूसरा निकाह, बेटी के गले लगकर रोईं, छिपाई शौहर की पहचान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. 51 साल की उम्र में उन्हें अपने सपनों का राजकुमार फिर से मिला है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement