फिल्म रैप में देखें, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक जमकर ट्रोल हो रहे हैं. अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं. ये बात सुनकर लोग हैरान हैं. वहीं शोबिज को अलविदा कहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशाह अब मिस से मिसेज बन गई हैं. सहर ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाने के बाद अब शादी रचा ली है. उन्हें हिजाब पहने शादी की फोटोज में देखा जा सकता है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से घबराए लोग, ढाई साल बाद भी क्यों खाली पड़ा है एक्टर का डुप्लेक्स फ्लैट?
सुशांत सिंह राजपुत को इस दुनिया से अलविदा कहे ढाई साल हो चुके हैं. लेकिन जिस डुपलेक्स फ्लैट में एक्टर रहते थे, उसे अब तक कोई और किराएदार नहीं मिला है. इसी फ्लैट में सुशांत की डेड बॉडी मिली थी. ये मकान अब रेंट के लिए अवेलेबल है, पर कोई इसे किराए पर लेने को तैयार नहीं है.
शाहरुख के बाद फेमस रैपर-बॉक्सर पहुंचे मक्का, उमराह करते हुए निकले आंसू, Video
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कुछ दिनों पहले मक्का में उमराह करते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनकी ढेरों फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें सफेद लिबास ओढ़े हुए उन्हें देखा गया. शाहरुख ने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था. अब कुछ और सुपरस्टार्स मक्का पहुंच गए हैं.
Youtuber अरमान मलिक की दो पत्नियां एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, भड़के लोग बोले- ये कैसे मुमकिन है?
यूट्यूबर अरमान मलिक इंटरनेट की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. अरमान ने दो शादी की हैं. उनकी दोनों पत्नियां एक साथ एक ही घर में रहती हैं. अरमान अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी दोनों पत्नियों संग व्लॉग शेयर करते हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर अरमान अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. अब अरमान ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
Sahar Afsha Wedding: शोबिज छोड़ने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस ने रचाई शादी, हिजाब पहनकर बनीं दुल्हन, निकाह की तस्वीरों में छाया ब्राइडल लुक
इस्लाम की राह पर चलने के लिए शोबिज को अलविदा कहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशाह अब मिस से मिसेज बन गई हैं. सहर ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाने के बाद अब शादी रचा ली है. सहर ने अपनी शादी की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिनमें हिजाब पहने सहर दुल्हन के जोड़े में काफी जंच रही हैं.
Dev Joshi SpaceX Moon Trip: चांद पर जाएंगे 'टीवी के बालवीर', अंतरिक्ष के लिए इस दिन भरेंगे उड़ान, ऐसे मिला मौका
Dev Joshi SpaceX Moon Trip: बचपन से ही चंदा मामा यानी चांद को लेकर कई कहानियां बच्चों को सुनाई जाती हैं. चंदा मामा हर किसी के दिल करीब होते हैं. लेकिन अगर रियल लाइफ में किसी को चांद पर जाने का मौका मिल जाए तो फिर इससे बेहतर दुनिया में और कुछ नहीं हो सकता. आपका तो पता नहीं, लेकिन टीवी की दुनिया के फेमस शो बालवीर के एक्टर देव जोशी को चांद पर जाने का मौका जरूर मिल गया है.