यूट्यूबर अरमान मलिक के घर डबल खुशी आने वाली है. उनकी दोनों पत्नियां (कृतिका और पायल) प्रेग्नेंट हैं. हालांकि ये बात अलग है दोनों बीवियों के एकसाथ प्रेग्नेंट होने पर अरमान मलिक और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है. अरमान का पहली पत्नी से एक बेटा है. अब अरमान बहुत जल्द तीन और बच्चों के पिता होंगे. तीन इसलिए क्योंकि पायल के जुड़वा बच्चे होने हैं. इस खुशी के बीच एक बात है जो आप जानते नहीं होंगे. पेरेंट्स बनने के लिए अरमान और उनकी पत्नियों ने काफी संघर्ष झेला है. कृतिका और पायल मां बनने के लिए उस दर्द से गुजरी हैं जिसे जानकर किसी का भी दिल पसीज जाए.
बार-बार झेला मिसकैरिज का दर्द
पायल और कृतिका ने अपने पुराने व्लॉग में प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी आपबीती बताई थी. कृतिका ने बताया था कि उनके तीन बार मिसकैरिज हो चुके हैं. जिनमें से दो बार कृतिका ने भयंकर दर्द झेला था. इस हादसे ने कृतिका को तोड़ दिया था. वो दिन उनके बहुत बुरे बीते थे. कृतिका ने कहा था कि उन्हें प्रेग्नेंसी कंसीव करने में कभी दिक्कत नहीं हुई. इसलिए उन्होंने दो बार कंसीव किया. मगर उनकी ओवरी कमजोर होने की वजह से मिसकैरिज हो गया. डॉक्टर ने कृतिका को साफ कहा कि बिना ट्रीटमेंट लिए उन्हें कंसीव नहीं करना चाहिए वरना दोबारा मिसकैरिज हो सकता है.
कृतिका ने बताया था 2018 में उनकी शादी हुई. 2019 में वो प्रेग्नेट हुईं. पर 4 महीने बाद उनका वॉटर बैग लीक हो गया था. उनकी बेटी होने वाली थी. पहली प्रेग्नेंसी के साथ हुए हादसे के बाद 2021 में फिर उनका मिसकैरिज हुआ. कृतिका का वॉटर बैग लीक हुआ, इस बार उन्हें लड़का हुआ था. तीसरी बार 2022 फरवरी में कृतिका फिर प्रेग्नेंट हुई थीं. 1 हफ्ते बाद ही उनका ऑटोमैटिक मिसकैरिज हो गया था. इसके बाद कृतिका को डॉक्टर ने ट्रीटमेंट की सलाह दी. फिर कंसीव करने को कहा.
पायल का छलका दर्द
पायल का एक्सपीरियंस भी प्रेग्नेंसी को लेकर अच्छा नहीं था. पायल ने अपना दर्द बताते हुए कहा- 2011 में मेरी पहली प्रेग्नेंसी में दिक्कत हुई थी. ढाई महीने के बच्चे का मिसकैरिज हो गया था. मिसकैरिज के बाद सफाई कराई तो डॉक्टर ने फिलीपिन ट्यूब में कुछ छोड़ दिया था. ट्यूब में जाने की वजह से कैंसर के कीड़े बन गए थे. फिर उस ट्यूब को निकाला गया. डॉक्टर ने कहा कि आपके पास एक ट्यूब है जिसमें प्रेग्नेंसी के चांस बहुत कम होते हैं. मेरा ऑपरेशन हुआ, 8 टांके आए, दर्द हुआ ये सोचकर कि मां कभी नहीं बन पाऊंगी. 4 साल तक हर मंदिर, मस्जिद जाकर मन्नतें मांगी. मैं IVF के लिए भी गई पर पैसे न होने पर हमने ये आइडिया छोड़ दिया. फिर मुश्किलों से 2016 में मैंने कंसीव किया, तब हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. हम फिर भी हालातों से लड़े और मैंने पहले बच्चे को जन्म दिया.
इतनी सारी जद्दोजहद के बाद फाइनली अब कपल की लाइफ में खुशियां आई हैं. कृतिका पहली बार मां बनने वाली हैं, और पायल दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. पायल IVF के जरिए दूसरी बार मां बन रही हैं. पायल और कृतिका साथ में प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं और एक दूसरे का ख्याल रखती हैं.