scorecardresearch
 

'घर में रिकॉर्ड कर लो मेरा बयान', रणवीर इलाहबादिया की अपील, मुंबई पुल‍िस ने कर दी खारिज

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया को पुलिस अब तक दो समन भेज चुकी है, लेकिन वो पूछताछ से पीछे हट रहे हैं. उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि उनसे उनके घर पर ही पूछताछ की जाए. हालांकि पुलिस ने उनकी इस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
रणवीर इलाहबादिया
रणवीर इलाहबादिया

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया अश्लील जोक्स मामले में फंसे हुए हैं. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. इस केस में मुंबई पुलिस ने रणवीर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो थाने नहीं पहुंचे. दूसरी बार समन दिए जाने पर यूट्यूबर ने दरख्वास्त की कि उनका बयान उनके घर पर ही लिया जाए. 

Advertisement

रणवीर की विनती खारिज

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक रणवीर ने खार पुलिस से निवेदन किया है कि उनका बयान उनके निवास स्थान पर ही रिकॉर्ड किया जाए. हालांकि मुंबई पुलिस ने उनकी इस गुजारिश को खारिज कर दिया. पुलिस ने साफ मना करते हुए कहा है कि रणवीर को खार पुलिस थाने में उपस्थित होना ही होगा. 

बता दें, रणवीर को दुसरी बार पुलिस ने पूछताछ के लिए दूसरी बार समन भेजा था. इससे पहले उन्हें बुधवार को पुलिस की ओर से पूछताछ का बुलावा भेजा गया था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे. उन्होंने पहले समन का कोई जवाब नहीं दिया था.  

अपूर्वा से भी हुई थी पूछताछ

बीते दिन बुधवार को पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से भी पूछताछ की थी. जहां उनसे इंडियाज गॉट लेटेंट शो में जाने के पैसे मिले है या नहीं? कहीं शो के लिए उन्हें कोई स्क्रिप्ट दी गई थी या नहीं? जैसे सवाल पूछे गए थे. 

Advertisement

अपूर्वा ने मुंबई पुलिस को बताया था कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं होता है. हमें इस शो के लिए कोई पैसे नहीं मिले. शो का टॉपिक ही था कि बिना किसी रोक-टोक के खुलकर बात करनी है. जो भी रिएक्शन आए वो नैचुरल थे. 

ये है मामला

बता दें, कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के अश्लील जोक्स का भारी विरोध किया जा रहा है. एक एपिसोड के जज पैनल में शामिल रणवीर इलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा ने पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर भद्दी बातें कही थी, जिस पर खूब बवाल मचा और मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले में रणवीर पहले ही माफी मांग चुके हैं, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

विरोध को देखते हुए समय ने ना सिर्फ उस एपिसोड को बल्कि इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया है. साथ ही कहा कि वो कार्रवाई में हर एजेंसी की पूरी मदद करेंगे. वहीं रणवीर, अपूर्वा और समय के पर्सनल सोशल मीडिया हैंडल से भी शो से रिलेटेड रील्स को हटा दिया गया है. इस पूरे विरोध से सभी यूट्यूबर्स के काम पर भी बुरा असर पड़ा है. समय के जहां कॉमेडी शोज कैंसिल हो रहे हैं, वहीं रणवीर के सेलेब गेस्ट ने भी पॉडकास्ट पर आने से इनकार कर दिया.  

Live TV

Advertisement
Advertisement