पुलिस ने अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में बिग बॉस में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ये FIR हांसी के एडवोकेट रजत कल्सन की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. इससे पहले ऐसा ही एक मामला तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को लेकर भी सामने आया था और अब युविका चौधरी की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
रजत ने शिकायत में कही ये बात
एडवोकेट रजत कल्सन ने हांसी के पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत को दी शिकायत में कहा कि युविका चौधरी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने अनुसूचित जनजाति के लिए अपमानजनक शब्द कहे और गलत टिप्पणी की है. एडवोकेट ने इस मामले में वीडियो के फुटेज सीडी के माध्यम से दिए थे. हांसी पुलिस की साइबर सेल की टीम ने जांच के बाद अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3 (1)(यू) के तहत एफआईआर दर्ज की है जो की गैर जमानती है.
मुनमुन दत्ता के खिलाफ भी दर्ज कराई थी FIR
आपको बता दें कि एडवोकेट रजत कल्सन इससे पूर्व, क्रिकेटर युवराज सिंह और टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री बबीता जी फेम मुनमुन दता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा चुके हैं. दोनो मामलो में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
'मस्तानी' बनकर अपने 'बाजीराव' की तलाश में निकलीं राखी सावंत, Photos
युविका ने मांगी माफी
अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि युविका चौधरी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के लिए अभ्रद्र टिप्पणी की थी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युविका के इस स्टेटमेंट का खूब विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि मामला आगे कितना खिंचता है. हालांकि युविका चौधरी को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी और साथ ही कहा कि अनजाने में उनके मुंह से एक शब्द निकल गया जिसका उन्हें अफसोस है.