scorecardresearch
 

Zakir Khan ने बताया क्या होता है 'सख्त लौंडा', बोले- ऑडियंस को कॉमेडी से नहीं देना चाहता कोई मैसेज

कॉमेडियन जाकिर खान को याद करते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले दो ही शब्द आते हैं- सख्त लौंडा. अब एक इंटरव्यू में जाकिर ने बताया है कि आखिर इस जुमले का सही मतलब क्या है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो कॉमेडी के लिए मेटेरियल कैसे जुटाते हैं.

Advertisement
X
जाकिर खान
जाकिर खान

कॉमेडी की दुनिया के सबसे पॉपुलर नामों में से एक जाकिर खान (Zakir Khan) अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों को मैसेज देने में यकीन नहीं रखते. कॉमिकस्तान सीजन 3 (Comicstaan Season 3) पर नजर आ रहे जाकिर मानते हैं कि एक कॉमेडियन के तौर पर उनका टारगेट हमेशा जनता से कनेक्ट करना और बिना कोई कमेंट्री किए उन्हें एंटरटेन करना रहता है. 

Advertisement

जनता के बीच 'सख्त लौंडा' के नाम से मशहूर जाकिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अनजान लोगों से मिलना बहुत पसंद है. ऐसे लोगों से रैंडम बातचीत कर के वो जो कुछ नोटिस करते हैं, उससे ही उन्हें स्टेज पर कॉमेडी करने के लिए मेटेरियल मिलता है. 

कॉमेडी के जरिए नहीं देना चाहते कोई मैसेज 

पीटीआई से बात करते हुए जाकिर ने बताया कि अनजान लोगों से मिलना और उन्हें याद रखना उनकी आदत है. उन्होंने कहा, "मैं हाल ही में अपने पैतृक गांव गया. वहां कुछ दिन रहा और देखा कि वहां कैसे लोग हैं. मैं हर हफ्ते, 25 नए लोगों से मिलने की कोशिश करता हूं. लेकिन लोग मेरे लिए कंटेंट नहीं हैं. मैं लोगों से मिलता हूं, क्योंकि मुझे ऐसा करना पसंद है." 

जाकिर की कॉमेडी भले जनता को बहुत पसंद आती हो, मगर वो इसके जरिए उन्हें कोई मैसेज देने की कोशिश नहीं करते. जाकिर कहते हैं, "मैं जनता से बस वो कहता हूं जो मैं कहना चाहता हूं. मैं जब स्टैंड-अप करता हूं, तो कोई एजेंडा नहीं होता. मैं एक प्रोफेशनल कॉमेडियन हूं और मेरे शो की टिकट लगती है, तो हर पैसे की कीमत वसूल होनी चाहिए. मैं पूरी कोशिश करता हूं कि जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट मिले. मैं ऑडियंस को वैल्यू देने की कोशिश करता हूं." 

Advertisement

क्या है 'सख्त लौंडा' का मतलब?

इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक पर बायो में खुद को 'सख्त लौंडा' बताने वाले जाकिर ने बताया कि ये एक जेंडरलेस कॉन्सेप्ट है. इस पॉपुलर जुमले से उनका मतलब अपने खुद के आत्मसम्मान से है. जाकिर ने समझाते हुए कहा, "बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो अपना काम निकालने के लिए मीठी-मीठी बातें करते हैं और उसके बाद वो आपसे कोई मतलब नहीं रखते."

जाकिर ने आगे बताया कि वो 'सख्त लौंडा' बनकर ऐसे लोगों से बचना चाहते हैं. वो इनकी बातों में नहीं आते और सही तरह से रिएक्ट करते हैं. 

जाकिर अब अमेजन प्राइम के कॉमेडी रियलिटी शो कॉमिकस्तान सीजन 3 पर बतौर जज नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो एक कंटेस्टेंट में 'प्रेजेंस ऑफ माइंड' पर ध्यान देते हैं. जाकिर ने कहा, "आप एक स्क्रिप्ट लिखने में बहुत सारा समय लगा सकते हैं, लेकिन स्टेज पर आप अपना प्रेजेंस ऑफ माइंड किस तरह इस्तेमाल करते हैं ये बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये आपका बैकग्राउंड दिखाता है, वो जिंदगी जो आप जी चुके हैं और भी बहुत सारी चीजें". आप कॉमिकस्तान देख रहे हैं या नहीं? 

 

Advertisement
Advertisement