scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर जरीन खान के 10 मिलियन फॉलोअर्स, यूं जाहिर की खुशी

बॉलीवुड में तो एक्ट्रेस का सिक्का नहीं जम पाया मगर उन्होंने हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं और इस बात से वे बहुत खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जरीन खान
जरीन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जरीन खान के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स
  • एक्ट्रेस की खुशी का नहीं है ठिकाना
  • जरीन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

जरीन खान को बॉलीवुड इंडस्ड्री में अब अच्छा खासा वक्त हो चुका है. एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म वीर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में जब वे आई थीं तो कटरीना कैफ संग सिमिलैरिटी को लेकर काफी चर्चा में रहती थीं. बॉलीवुड में तो एक्ट्रेस का सिक्का नहीं जम पाया मगर उन्होंने हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं और इस बात से वे बहुत खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement

जरीन खान के 10 मिलियन फॉलोअर्स

जरीन खान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा हैं. 10 मिलियन फॉलोअर्स का माइलस्टोन छूने के बाद जरीन की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने साथ ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ले ली है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- ''ये एक बड़ा दिन है क्योंकि अब हम लोगों का परिवार इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन तक बढ़ गया है. मैं सभी डार्लिंग्स का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने इन सालों में प्यार और सम्मान की वर्षा की.''

 

जरीन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि- ये दिन एक और वजह से खास है क्योंकि मैंने आज काफी विचार-विमर्श के बाद कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. सभी को ये वैक्सीन लगाने की जरूरत है. आप सभी को मेरी ओर से ढेर सारा प्यार. #10Million #InstaFamily #ZK10Million #Gratitude,". एक्ट्रेस ने दो वीडियो इस दौरान शेयर किए. पहले वीडियो में वे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेती नजर आ रही हैं वहीं दूसरे वीडियो में वे 10 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में नजर आ रही हैं.

Advertisement

 

कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं जरीन

वर्क फ्रंट की बात करें तो जरीन ने साल 2010 में वीर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे साल 2011 में रेडी, साल 2012 में हाउसफुल 2, साल 2015 में हेट स्टोरी 3, साल 2017 में अक्सर 2 और साल 2018 में 1921 जैसी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. साल 2021 में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी. वे फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में आयुष्मान झा के अपोजिट नजर आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement