scorecardresearch
 
Advertisement

6th Perfect Achievers Awards 2021 की धूम, इन स‍ेलेब्स का द‍िखा फैशन टशन

6th Perfect Achievers Awards 2021 की धूम, इन स‍ेलेब्स का द‍िखा फैशन टशन

6वें परफेक्ट अचीवर्स अवॉर्ड 2021(6th Perfect Achievers Awards 2021) हाल ही में आयोजित किया गया था. जहां टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे. अवॉर्ड फंक्शन में अभिनेत्री नायरा बनर्जी, मालवी मल्होत्रा, पायल घोष, श्रद्धा दास, अलंकृता सहाय, वेरोनिका वानिज, उदय राजवीर, निकिता रावल सहित कई टीवी सितारों ने शिरकत की. जहां नायरा बनर्जी को टीवी और बॉलीवुड की परफेक्ट परफॉर्मर का अवॉर्ड मिला. इस खास मौके पर सास बहू और बेटियां की टीम भी वहां मौजूद थी. सास बहू बेटि‍यां को बेस्ट एंटरटेनर अवार्ड से नवाजा गया. बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन में कई लोकप्रिय टेलीविजन सेलेब्स ने शिरकत की.

Advertisement
Advertisement