बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन अब वे अपनी फिल्म फैक्ट्री को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं. फैसल इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज से पहले फैसल ने अपने एक इंटरव्यू में आमिर खान को लेकर कुछ राज खोले. फैसल ने बताया कि आमिर खान को लगता था कि वो एक अच्छे एक्टर नहीं हैं. फैसल ने आगे बताया, 'आमिर ने मेला फिल्म के बाद मुझे कॉल कर के कहा था कि फैसल तुम एक अच्छे एक्टर नहीं हो. मेला फ्लॉप हो गई है, अब क्या? तुम्हें लाइफ में अब कुछ और करना चाहिए.'