दर्शकों के चहेते एक्टर देवेन भोजानी के वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya ) में शामिल होने के साथ ही एक नया मोड़ आने वाला है. अन्ना और वागले के बीच के रिश्ते की दिलचस्प कहानी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है. इस मौके पर 'सास बहु और बेटियां' की टीम वागले की दुनिया के सेट पर पहुंची और सुमित-देवेन दोनों कलाकार से बात की. बता दें कि यह शो अपने रोचक एपिसोड्स के जरिए, छोटी-छोटी खुशियों का महत्व बताता रहेगा, साथ ही हर किसी के प्यारे वागले परिवार के नजरिये से आम आदमी के जीवन की सच्ची खुशियों से रूबरू कराता रहेगा. इस शो में अंजन श्रीवास्तव, भारती अचरेकर, सुमीत राघवन और परिवा प्रणति मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो में इस बार क्या खास होने वाला है, सुमित और देवेन ने आजतक से बात करते हुए बताया है.