बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर मनजोत सिंह को लगभग 15 साल हो गए हैं. 'ओए लकी ओए' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनजोत आज फुकरे लाली के रूप में फैंस के बीच अपनी जगह बना चुके हैं. इस साल मनजोत की दो फिल्में 'फुकरे3' और 'ड्रीमगर्ल 2' रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भरपूर कमाई की थी. अपनी इस जर्नी और उससे जुड़ी कई दिलचस्प किस्से मनजोत हमसे शेयर करते हैं.