हाल ही में बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी की एक किताब 'My Experiment With Silence' आई है. किताब में समीर ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को समेटा है. इस मुलाकात में समीर हमसे अपनी इस किताब, जर्नी, अपना डेब्यू, नीलम संग नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ना, जैसे कई अनुभव को साझा करते हैं. देखें.