टीवी के मशहूर ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) को साथ में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें को बहुत जल्द 'वूट' पर 'बिग बॉस' ओटीटी हाउस 'Big Boss' OTT House में दोनों स्टार्स साथ में दिखाई देने वाले हैं. वीकेंड स्पेशल एपिसोड में दोनों घर में प्रवेश एंट्री करेंगे और होस्ट करण जौहर इनसे कुछ दिलचस्प सवाल पूछते हुए नजर आएंगे. बता दें कि 'बिग बॉस' ओटीटी को 24 घंटे वूट सिलेक्ट पर लाइव देखा जा सकता है. अब 'बिग बॉस' ओटीटी के घर में एक नया ट्विस्ट आने वाला है.