अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया . मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की. सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का जानामाना नाम था. टीवी सीरियल बालिका बधू से सिद्धार्थ को पहचना मिली थी. कई सीरियलों में अपनी अदाकारी का परचम लहराने के बाद बिग बॉस 13 के भी विनर बने. सिद्धार्थ की अचानक मौत से सब हैरान हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने Instgram पर आखिरी बार 24 अगस्त 2021 को पोस्ट किया था. देखिए इस पोस्ट में क्या था .