scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth Shukla funeral: थम नहीं रहे Shehnaaz Gill के आंसू...दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचीं Oshiwara Crematorium

Sidharth Shukla funeral: थम नहीं रहे Shehnaaz Gill के आंसू...दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचीं Oshiwara Crematorium

सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने के लिए शहनाज गिल मुंबई स्थित ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच गई हैं. शहनाज अभी कुछ बोलने के हालात में नहीं हैं. शहनाज-सिद्धार्थ एक अच्छे मित्र थे. बिग बॉस के मंच से दोनों की जोड़ी प्रचलित हुई. और फैंस को खूब पसंद आई. अंतिम दर्शन के दौरान शहनाज रो पड़ीं. सिद्धार्थ का ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार होगा. श्मशान घाट के बाहर फैंस का जमावड़ा है. तो टीवी इंडस्ट्री और सिनेमा जगत के लोग श्मशान घाट पहुंच चुके हैं. सिद्धार्थ की एक झलक पाने के लिए फैंस दिवारों पर चढ़ गए हैं. देखें वीडियो.

The mortal remains of TV actor Sidharth Shukla have been brought to Oshiwara cremation ground, where his last rites will be performed. The body was brought directly from Mumbai's Cooper hospital to the cremation ground. Actress Shehnaaz Kaur Gill reaches cremation ground. She looks shattered and going in cremation ground in Mumbai police protection. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement