scorecardresearch
 
Advertisement

40 दिन में तैयार हुई फिल्म, भूमि ने बताया कैसे बनी 'भक्षक'

40 दिन में तैयार हुई फिल्म, भूमि ने बताया कैसे बनी 'भक्षक'

भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव की फ‍िल्म भक्षक 9 फरवरी 2024 को रिलीज हो रही है. फ‍िल्म की कहानी शेल्टर होम में बच्चों के साथ हो रही गलत हरकतों पर आवाज उठाती है. ये एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही. इस फ‍िल्म को लेकर एक्ट्रेस भूम‍ि पेडनेकर ने आजतक ड‍िज‍िटल से बात की. उन्होंने बताया कि कैसे 40 दिन में शूट हुई ये फ‍िल्म अन्याय के ख‍िलाफ आवाज उठाती है.

Advertisement
Advertisement