वंदना तिवारी उर्फ गहना वशिष्ठ के खिलाफ एक महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं. उन आरोपों का जबाब देते हुए गहना वशिष्ठ ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वो सफाई देती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि गहना कहती हैं कि महिला ने चार प्रोड्यूसर्स के खिलाफ आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही है. जिसमें गहना को भी आरोपी बनाने की मांग की गई है. गहना ये कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि महिला ने सभी पर जबरदस्ती काम करवाने के आरोप लगाए हैं. इस वीडियो के द्वारा गहना पर लगे पूरे आरोपों को जानिए. देखें वीडियो.