सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आलिया भट्ट कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस दावे में दम भरने के लिए आलिया का एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवादल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ये वीडियो पोस्ट हुआ है. वीडियो में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ अभिनेता अपारशक्ति खुराना दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़की आलिया से पूछती है कि स्कूटर के बारे में सोच रही थी न? इस पर आलिया मुस्कुराते हुए हामी भरती हैं. इस पर अपारशक्ति तंज कसते हैं. तो आलिया उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा के वादे की याद दिलाती हैं. देखें क्या है वायरल वीडियो का सच.