Japan के Tokyo की एक लड़की इन दिनों सुर्खियों में है. ये लड़की Alia Bhatt, Shahrukh Khan और Madhuri Dixit की Fan है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये लड़की बॉलीवुड गानों पर डांस करना पसंद करती है. डांस में माधुरी दीक्षित उनकी पसंद हैं. 'एक दो तीन', 'आंख मारे', उनके पसंदीदा बॉलीवुड गाने हैं. इनका डांस और बॉलीवुड प्रेम कमाल है. SriDevi के गाने Hawa Hawai पर थिरकती दिखीं. इस Video में उन्होंने बताया कि बॉलीवुड डांस कैसे सीखा. देखिए ये Video.