scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Films में काम करने को तैयार हैं Allu Arjun, लेकिन है ये शर्त

Bollywood Films में काम करने को तैयार हैं Allu Arjun, लेकिन है ये शर्त

Pushpa देखने के बाद Bollywood में Allu Arjun की Fan Following काफी बढ़ती जा रही है. साउथ की ये फिल्म बॉलीवुड की कई बड़ी स्टारर से भी अच्छी कमाई कर रही है. Allu Arjun की Popularity को देखते हुए उन्हें Hindi Films के Offer भी आ रहे हैं. पर लगता है कि Hindi Films के लिए अभी Allu Arjun के Fans को थोड़ा और Wait करना होगा. अर्जुन ने बॉलीवुड में काम करने की एक शर्त रखी है. दरअसल, अलु अर्जुन बॉलीवुड में एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. वो अच्छी स्क्रिप्ट के साथ ही बॉलीवुड में एंट्री करना चाहते हैं और वो फिल्मों में लीड रोल में ही काम करना पसंद करेंगे. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement