अस्पताल में एडमिट कोरोना मरीज 15-15 दिन, एक-एक महीने अपने परिवार से नहीं मिल पाते हैं. कोरोना से मुकाबला सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से मरीज के लिए मुश्किल होता है. ऐसे में पुणे के एक मिमिक्री आर्टिस्ट कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. अमिताभ जैसे ही गेटअप में हमेशा नजर आने वाले शशिकांत इन दिनों एक मिशन पर हैं. ये मिशन हैं कोविड-19 पीड़ित मरीजों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाना. देखिए ये रिपोर्ट.
Amitabh Bachchan's lookalike Shashikant Pedwal is proving that celebrity impersonators can do more than humourous skits and stand-up comedy. He is using his resemblance and mimicry give Covid-19 patients a burst of positive enthusiasm through virtual interactions.